Translate Your Language :

Breaking News
Mainpuri News: मैनपुरी में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़: एक घायल, दो गिरफ्तार, तीसरा फरार Bareilly News: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु पहुंचीं बरेली, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया भव्य स्वागत; सुरक्षा के पुख़्ता इंतज़ाम Kushinagar News: कुशीनगर में कृषि विभाग की सख्ती से उर्वरक व्यापारियों में नाराज़गी, मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन Kanpur News: कानपुर में ‘सिंदूर कप’ क्रिकेट मैच में सेना-11 की जीत, पर मंच पर छाई नेता और अधिकारी की नोकझोंक Bhim Army Protest: चंद्रशेखर आज़ाद को रोके जाने पर भड़के कार्यकर्ता, करछना में घंटों तक मचा उत्पात Kaushambi News: महेवाघाट थाना क्षेत्र में धड़ल्ले से हो रहा अवैध बालू खनन, साइकिल और खच्चरों से ढोकर की जा रही बिक्री
Mainpuri News: मैनपुरी में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़: एक घायल, दो गिरफ्तार, तीसरा फरार Bareilly News: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु पहुंचीं बरेली, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया भव्य स्वागत; सुरक्षा के पुख़्ता इंतज़ाम Kushinagar News: कुशीनगर में कृषि विभाग की सख्ती से उर्वरक व्यापारियों में नाराज़गी, मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन Kanpur News: कानपुर में ‘सिंदूर कप’ क्रिकेट मैच में सेना-11 की जीत, पर मंच पर छाई नेता और अधिकारी की नोकझोंक Bhim Army Protest: चंद्रशेखर आज़ाद को रोके जाने पर भड़के कार्यकर्ता, करछना में घंटों तक मचा उत्पात Kaushambi News: महेवाघाट थाना क्षेत्र में धड़ल्ले से हो रहा अवैध बालू खनन, साइकिल और खच्चरों से ढोकर की जा रही बिक्री
Home » उत्तर प्रदेश » इटावा » Etawah News: पचनदा पर बांध निर्माण की उठी मांग, सपा सांसद ने संसद में रखा मुद्दा

Etawah News: पचनदा पर बांध निर्माण की उठी मांग, सपा सांसद ने संसद में रखा मुद्दा

Facebook
X
WhatsApp

Etawah News: इटावा जिले के चकरनगर ब्लॉक में स्थित पचनदा क्षेत्र अपनी प्राकृतिक खूबसूरती और धार्मिक महत्व के लिए जाना जाता है। जहां यमुना, चंबल, क्वारी, सिंध और पहुज नदियों का संगम होता है, वही यह क्षेत्र विकास की राह में अब भी कई चुनौतियों से जूझ रहा है। यहां के स्थानीय लोग वर्षों से बांध निर्माण की मांग करते आ रहे हैं, ताकि उनकी खेती और जीवनशैली को स्थायित्व मिल सके या सुधर सके।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इस गंभीर मुद्दे को एक बार फिर संसद के पटल पर समाजवादी पार्टी के सांसद जितेंद्र दौहरे ने पूरी मजबूती के साथ उठाया है। उन्होंने पचनदा क्षेत्र में बांध बनाए जाने की मांग केंद्र सरकार से की है, जिससे न केवल स्थानीय लोगों की वर्षों पुरानी परेशानी दूर हो सके, बल्कि हजारों किसानों को सीधा फायदा भी मिल सके।

पचनदा: प्राकृतिक सुंदरता और धार्मिक आस्था का संगम

पचनदा को इटावा का एक प्राकृतिक चमत्कार कहा जाए तो गलत नहीं होगा। पांच नदियों का संगम इसे उत्तर भारत के अनोखे स्थानों में से एक बनाता है। यहां का नजारा किसी चित्रकारी से कम नहीं, लेकिन इसके बावजूद यह क्षेत्र बुनियादी सुविधाओं के लिए तरस रहा है।

यहां अक्सर बाढ़ और जलप्रवाह की अनियंत्रित स्थिति किसानों की फसल को तबाह कर देती है। यदि यहां पर बांध बन जाए, तो जल संरक्षण के साथ-साथ सिंचाई की सुविधा भी बेहतर हो सकती है। यही बात सांसद दौहरे ने संसद में रखी।

संसद में रखी जनता की आवाज

सांसद जितेंद्र दौहरे ने लोकसभा में स्पीकर के समक्ष कहा,

“मैं इटावा लोकसभा क्षेत्र से आता हूं और पचनदा मेरा क्षेत्र है। यहां पांच नदियां मिलती हैं। स्थानीय लोग सालों से बांध बनाए जाने की मांग कर रहे हैं। कई बार सर्वे भी हो चुका है और करोड़ों रुपये खर्च हो चुके हैं, लेकिन काम अभी तक अधूरा है। यदि वहां बांध बन जाए, तो हजारों किसानों की जिंदगी बदल सकती है।”

पहले भी उठा चुके हैं स्थानीय मुद्दे

यह पहली बार नहीं है जब सांसद दौहरे ने अपने क्षेत्र की समस्याओं को संसद में उठाया है। इससे पहले भी उन्होंने भरथना और फफूंद रेलवे स्टेशनों पर ट्रेनों के ठहराव की बहाली की मांग की थी। उन्होंने बताया कि कोरोना काल के पहले तक यहां ट्रेनों का ठहराव था, जो अब पूरी तरह बंद हो चुका है। साथ ही औरैया जिले को रेलवे नेटवर्क से जोड़ने की भी मांग उन्होंने की थी, जिससे इस इलाके के लोगों को यातायात की बेहतर सुविधा मिल सके।

ठोस कदम की उम्मीद

सांसद द्वारा बार-बार संसद में आवाज उठाने से स्थानीय जनता को अब उम्मीद है कि उनकी बात सुनी जाएगी। पचनदा में बांध निर्माण सिर्फ एक विकास परियोजना नहीं होगी, बल्कि यह वहां के किसानों के जीवन में स्थायित्व और खुशहाली लाएगा। यह न केवल जल संरक्षण को बढ़ावा देगा, बल्कि क्षेत्र के पर्यटन और धार्मिक महत्व को भी नई ऊंचाई देगा।

अब देखना होगा कि सरकार इस मांग पर क्या प्रतिक्रिया देती है और क्या वास्तव में पचनदा क्षेत्र के लोगों को जल्द ही राहत मिल पाएगी या उन्हें और इंतजार करना पड़ेगा।

Shivam Verma
Author: Shivam Verma

Description

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें