Fatehpur News: जिले के गाजीपुर थाना क्षेत्र में एक लूट की वारदात को अंजाम देकर भाग रहे बदमाशों की सोमवार देर रात पुलिस और एसओजी टीम से मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में गोली लग गई, जिसे घायल अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं उसके दो अन्य साथियों को ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया।
कैसे हुई मुठभेड़
गाजीपुर थाना क्षेत्र के सुशवन बुजुर्ग नहर पुलिया के पास बदरामऊ गांव में थाना प्रभारी अभिलाष तिवारी और एसओजी टीम प्रभारी विनोद कुमार यादव अपनी टीम के साथ वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। उसी दौरान एक अपाचे बाइक पर सवार बदमाश आता हुआ दिखाई दिया। पुलिस को देखकर उसने बाइक मोड़कर भागने की कोशिश की, लेकिन बाइक फिसल कर गिर गई।
पुलिस से बचने की कोशिश में बदमाश ने तमंचे से फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई, जिसमें एक गोली बदमाश के पैर में लग गई। घायल बदमाश की पहचान हरिओम पुत्र दुर्गेश राजपूत, निवासी गंगाई पार के रूप में हुई है।
दो अन्य आरोपी भी गिरफ्तार
घायल बदमाश हरिओम की निशानदेही पर पुलिस ने उसके दो अन्य साथियों विवेक पुत्र रमेश राजपूत और आकाश बाबू पुत्र शेरा उर्फ सुशील कुमार को भी गिरफ्तार कर लिया। यह गिरफ्तारी स्थानीय ग्रामीणों की मदद से संभव हो सकी, जिन्होंने बदमाशों को भागने से पहले ही पकड़ लिया था।
लूटपाट की घटना में थी तलाश
पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह ने जानकारी दी कि इन तीनों बदमाशों ने हाल ही में एक गांव में घर के बाहर बैठे एक व्यक्ति से मोबाइल फोन लूटकर भागने की कोशिश की थी। उसी वारदात के सिलसिले में इनकी तलाश की जा रही थी। पुलिस ने इनके पास से एक तमंचा, कारतूस, अपाचे बाइक, 350 रुपये नकद और दो मोबाइल फोन बरामद किए हैं।
पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि तीनों आरोपियों पर जिले के विभिन्न थानों में पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस ने तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह ने घटना की जानकारी देते हुए स्थानीय ग्रामीणों की सतर्कता और साहस की सराहना की, जिनकी मदद से दो बदमाशों को पकड़ना संभव हो पाया। उन्होंने यह भी कहा कि जिले में कानून व्यवस्था को चुनौती देने वालों के खिलाफ पुलिस की सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

Author: Shivam Verma
Description