Hapur News: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता द्वारा समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के खिलाफ की गई कथित अभद्र टिप्पणी पर सपा कार्यकर्ताओं का गुस्सा फूट पड़ा। रविवार को समाजवादी पार्टी ने जिला कार्यालय से लेकर तहसील चौपला तक जुलूस निकालते हुए जोरदार प्रदर्शन किया और सीएम रेखा गुप्ता का पुतला दहन कर विरोध जताया।
प्रदर्शन का नेतृत्व सपा जिलाध्यक्ष आनंद गुर्जर ने किया। इस दौरान सैकड़ों कार्यकर्ता “रेखा गुप्ता हाय-हाय” और “अखिलेश यादव जिंदाबाद” जैसे नारे लगाते हुए सड़कों पर उतरे। बुलंदशहर रोड स्थित जिला कार्यालय से शुरू हुआ यह विरोध मार्च, तहसील चौपला पहुंचकर उग्र प्रदर्शन में तब्दील हो गया।
पुलिस और प्रशासन रहे मुस्तैद
प्रदर्शन को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क नजर आया। तहसील चौपला पर भारी पुलिस बल की तैनाती की गई थी ताकि किसी भी अप्रिय घटना से निपटा जा सके। जुलूस के दौरान जब कार्यकर्ताओं ने पुतला जलाया, तो मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी तुरंत हरकत में आए और पुतला छीनने की कोशिश की। हालांकि पुतला जल चुका था, लेकिन स्थिति को नियंत्रित कर लिया गया।
इस मौके पर अपर जिलाधिकारी संदीप कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक विनीत भटनागर, सीओ जितेंद्र शर्मा और थाना प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह खुद मौके पर मौजूद रहे। सुरक्षा के लिहाज से क्षेत्र में भारी पुलिस बल की तैनाती की गई थी।
राष्ट्रपति को सौंपा गया ज्ञापन
प्रदर्शन के बाद सपा प्रतिनिधिमंडल ने राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा। ज्ञापन में कहा गया है कि 7 अप्रैल को दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने पूर्व मुख्यमंत्री और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के प्रति अमर्यादित, असंसदीय और अभद्र भाषा का प्रयोग किया, जो बेहद निंदनीय है।
ज्ञापन में यह भी उल्लेख किया गया कि रेखा गुप्ता जैसे संवैधानिक पद पर आसीन व्यक्ति का इस तरह का व्यवहार संविधान की गरिमा और देश की लोकतांत्रिक परंपराओं के खिलाफ है। यह न केवल अखिलेश यादव की छवि को धूमिल करने का प्रयास है, बल्कि करोड़ों समाजवादी समर्थकों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला कृत्य भी है। समाजवादी पार्टी ने राष्ट्रपति से मांग की कि रेखा गुप्ता को तत्काल उनके पद से हटाया जाए।
कई प्रमुख नेता रहे मौजूद
इस प्रदर्शन में सपा के कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए। प्रमुख रूप से तेजपाल प्रमुख, प्रदेश सचिव इकबाल कुरैशी, सपा युवजन सभा के प्रदेश सचिव पीयूष वाल्मीकि, छात्र सपा जिलाध्यक्ष रविंद्र यादव, श्यामसुंदर भर्जी, संजय सिंह यादव, मोहित खटीक, रिजवान चौधरी, सुशांत जाटव, अख्तर मलिक, वसीम मेवाती, मंजीत चौधरी, अयूब सिद्दीकी, कमाल मसूरी, जतिन कुमार, जावेद जड़ौदिया, रमन जाटव और महिला सभा की प्रदेश सचिव दीपिका चुग जैसे नेता मौजूद रहे।
- Hapur News: प्लॉट में मिला अज्ञात महिला का शव, जांच में जुटी पुलिस
- Hapur News: अज्ञात वाहन की टक्कर से अधिवक्ता की दर्दनाक मौत, वाहन सहित चालक फरार
समाजवादी पार्टी की दो टूक
सपा नेताओं ने स्पष्ट कहा कि उनकी पार्टी अपने नेता के अपमान को बर्दाश्त नहीं करेगी। सपा कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने एकजुटता दिखाते हुए चेतावनी दी कि अगर सरकार ने इस मामले में जल्द कार्रवाई नहीं की, तो पार्टी प्रदेश भर में और भी उग्र आंदोलन करेगी।

Author: Shivam Verma
Description