हापुड़: नगर के कोतवाली क्षेत्र के दिल्ली रोड स्थित रामलीला मैदान के निकट गुरुवार की सुबह एक प्लॉट में अज्ञात महिला का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी गई। महिला की पहचान अब तक नहीं हो पाई है।
कैसे सामने आया मामला?
गुरुवार सुबह जब स्थानीय लोग दिल्ली रोड स्थित रामलीला मैदान के पास से गुजर रहे थे, तब उनकी नजर एक सिनेमा हॉल के पीछे स्थित प्लॉट में पड़े शव पर पड़ी। शव देखकर इलाके में अफरा-तफरी मच गई और देखते ही देखते यह खबर पूरे क्षेत्र में फैल गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मामले की गंभीरता को देखते हुए अपर पुलिस अधीक्षक विनीत भटनागर, सीओ जितेंद्र कुमार शर्मा और कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया, जिसने शव के आसपास के क्षेत्र से साक्ष्य जुटाने का काम किया।
Read More – Hapur News: हाईवे किनारे रोती हुई मिली नौ माह की मासूम, थाना प्रभारी ने सीने से लगाया
हत्या की आशंका
पुलिस जांच में सामने आया कि मृतका के गले पर चोट के निशान मौजूद हैं, जिससे पुलिस को आशंका है कि उसकी गला दबाकर हत्या की गई होगी। हालांकि, मौत के सही कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल सकेगा। पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ कर शव की शिनाख्त कराने की कोशिश की, लेकिन अब तक कोई सुराग हाथ नहीं लगा है।
पुलिस की कार्रवाई
सीओ सिटी जितेंद्र शर्मा ने बताया कि प्रारंभिक जांच के आधार पर यह कहा जा सकता है कि महिला की हत्या कहीं और कर शव को इस सुनसान प्लॉट में फेंका गया होगा। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी है, जिससे यह पता लगाया जा सके कि शव को यहां कब और किसने लाकर छोड़ा।
Read More – Hapur News: अज्ञात वाहन की टक्कर से अधिवक्ता की दर्दनाक मौत, वाहन सहित चालक फरार

Author: Shivam Verma
Description