Kanpur Dehat News: आगामी 14 मार्च को होली और जुम्मे की नमाज एक साथ होने के मद्देनजर कानपुर देहात के थाना राजपुर क्षेत्र के मस्जिदों के इमामों ने सौहार्दपूर्ण माहौल बनाए रखने की अपील की है। नूरी जामा मस्जिद के इमाम हाफिज सैयद इमाम अली और जामा मस्जिद के इमाम मोहम्मद कैफ चिश्ती ने एक वीडियो जारी किया है, जिसमें उन्होंने मुस्लिम समुदाय से संयम और शांति का संदेश दिया है।
साफ कपड़ों में मस्जिद आने का आग्रह
इमामों ने समुदाय के लोगों से अपील की है कि वे निर्धारित समय पर साफ-सुथरे कपड़ों में मस्जिद आएं और नमाज अदा करने के बाद शांतिपूर्वक अपने घर लौट जाएं। उन्होंने कहा कि ऐसा करने से होली का पर्व मना रहे लोगों के जश्न में कोई व्यवधान उत्पन्न नहीं होगा।
अफवाहों से बचने और संयम बरतने की सलाह
इमामों ने विशेष रूप से मुस्लिम समुदाय से अपील की कि यदि होली के दौरान किसी नमाजी के कपड़ों पर रंग लग जाए, तो इसे सामान्य घटना मानते हुए नजरअंदाज करें। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की अफवाहों से बचें और यदि कोई व्यक्ति माहौल बिगाड़ने की कोशिश करे, तो इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें।
भाईचारे का संदेश
दोनों इमामों ने क्षेत्रवासियों से अनुरोध किया कि वे होली और रमजान के त्योहार को आपसी भाईचारे और सौहार्द के साथ मनाएं। उन्होंने कहा कि इस सहयोग से क्षेत्र में अमन-चैन और सद्भाव का वातावरण कायम रहेगा। इमामों का यह संदेश शांति और सौहार्द बनाए रखने के लिए एक सकारात्मक पहल है, जिससे दोनों समुदाय अपने त्योहारों को खुशी और सम्मान के साथ मना सकें।

Author: Shivam Verma
Description