Translate Your Language :

Home » उत्तर प्रदेश » लखनऊ » Lucknow News : कठौता का पुरवा में आधी रात गूंजे जयकारे, माता रानी के जागरण में भक्तों ने ली भक्ति की अनुभूति

Lucknow News : कठौता का पुरवा में आधी रात गूंजे जयकारे, माता रानी के जागरण में भक्तों ने ली भक्ति की अनुभूति

Lucknow News : कठौता का पुरवा में आधी रात गूंजे जयकारे, माता रानी के जागरण में भक्तों ने ली भक्ति की अनुभूति
Facebook
X
WhatsApp

स्थान : कठौता का पुरवा, गोमती नगर (लखनऊ) |

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Lucknow News : बीती रात गोमती नगर स्थित कठौता का पुरवा गांव में माँ दुर्गा की भव्य भक्ति-भावना से ओतप्रोत जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसने सम्पूर्ण क्षेत्र का माहौल भक्तिमय कर दिया। आधी रात के समय जब शहर नींद में डूबा था, तब इस गांव में मां भगवती के जयकारों की गूंज सुनाई दे रही थी। यह जागरण कार्यक्रम रात्रि 12 बजे से शुरू हुआ और भोर तक चला, जिसमें गांववासियों सहित आस-पास के श्रद्धालुओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

इस भव्य जागरण का आयोजन गांव के निवासी अमित राजपूत, मोहित सिंह और समस्त ग्रामवासियों के सहयोग से किया गया। आयोजन की तैयारी कई दिनों से की जा रही थी, जिसमें गांव के युवाओं ने विशेष भूमिका निभाई। मंच को फूलों, रंग-बिरंगी लाइट्स और देवी की आकर्षक झांकी से सजाया गया था, जो श्रद्धालुओं का मन मोह रही थी। माँ की भक्ति में डूबे भक्तों ने भजन-कीर्तन के माध्यम से माता रानी की स्तुति की और पूरी रात जागरण का आनंद लिया।

जागरण में प्रसिद्ध लोक कलाकारों और भजन गायकों ने अपनी प्रस्तुतियों से श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया। “मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है…” जैसे भजनों पर श्रद्धालु झूमते और जयकारे लगाते नजर आए। महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों सभी ने बड़े श्रद्धा भाव से कार्यक्रम में भाग लिया।

गांव में इस प्रकार के धार्मिक आयोजनों की एक विशेष परंपरा रही है, जहां हर वर्ग के लोग एकजुट होकर न केवल भक्ति का माहौल बनाते हैं बल्कि सामाजिक एकता और सहयोग की मिसाल भी पेश करते हैं। इस आयोजन का उद्देश्य केवल धार्मिक अनुष्ठान तक सीमित नहीं था, बल्कि गांव में सौहार्द, आस्था और परंपराओं को जीवित रखने का भी था।

आयोजकों ने बताया कि आने वाले समय में भी इस प्रकार के कार्यक्रम गांव में आयोजित किए जाएंगे ताकि नई पीढ़ी भी हमारी सांस्कृतिक विरासत से जुड़ सके। जागरण के समापन पर मां दुर्गा की आरती की गई और उपस्थित भक्तों को प्रसाद वितरण किया गया।

samratnewstv
Author: samratnewstv

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें