Translate Your Language :

Home » देश-विदेश » Lucknow News : मायावती का मास्टरस्ट्रोक! OBC भाईचारा कमेटी संग बैठक, पिछड़ा वोट बैंक साधने की रणनीति

Lucknow News : मायावती का मास्टरस्ट्रोक! OBC भाईचारा कमेटी संग बैठक, पिछड़ा वोट बैंक साधने की रणनीति

Lucknow News : मायावती का मास्टरस्ट्रोक! OBC भाईचारा कमेटी संग बैठक, पिछड़ा वोट बैंक साधने की रणनीति
Facebook
X
WhatsApp

Lucknow News :  राजधानी में बहुजन समाज पार्टी की गतिविधियां फिर से सक्रिय हो गई हैं। एक महीने के भीतर मायावती ने पांचवां बड़ा कार्यक्रम किया, और इस बार उनका ध्यान पिछड़ा वर्ग पर केंद्रित रहा। शनिवार को लखनऊ में मायावती ने पिछड़ा वर्ग भाईचारा संगठन की अहम बैठक बुलाई, जिसमें लगभग 250 पदाधिकारी मौजूद थे। बामसेफ के 75 जिला पदाधिकारी और ओबीसी मंडल व जिला कोऑर्डिनेटर भी बैठक में शामिल हुए। बैठक में मायावती ने स्पष्ट संदेश दिया कि आगामी चुनावों में पिछड़ा वर्ग ही जीत की कुंजी साबित होगा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

नाम जुड़वाने का अभियान और रणनीति


बैठक में पदाधिकारियों को एसआईआर (स्पेशल इन्क्लूजन रजिस्टर) की जानकारी दी गई, ताकि समाज के हर व्यक्ति का नाम वोटर लिस्ट में दर्ज कराया जा सके। इस अभियान के माध्यम से बसपा अब घर-घर जाकर अपने वोटबैंक को मजबूत करने की तैयारी कर रही है।

आकाश आनंद की गैरमौजूदगी पर चर्चा


प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल बैठक में मौजूद रहे, लेकिन आकाश आनंद और सतीश चंद्र मिश्रा नहीं पहुंचे। आकाश की गैरमौजूदगी को बिहार चुनाव में व्यस्तता से जोड़ा जा रहा है। इस बैठक ने साफ कर दिया कि मायावती किसी भी तबके को हाथ से जाने नहीं देना चाहतीं।

samratnewstv
Author: samratnewstv

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें