Lucknow News: लखनऊ के चारबाग इलाके में अक्सर लगने वाले जाम से अब आम जनता को राहत मिलने वाली है। शहर का यह सबसे व्यस्त और भीड़-भाड़ वाला इलाका जल्द ही बदलाव की ओर बढ़ने वाला है। प्रशासन ने यहां की ट्रैफिक समस्या से निपटने के लिए एक “स्पेशल थ्री लेयर प्लान” तैयार किया है। यह योजना न केवल जाम से राहत दिलाएगी, बल्कि अतिक्रमण की समस्या को भी जड़ से खत्म करने की दिशा में एक मजबूत कदम होगा।
क्या है चारबाग की असली समस्या?
चारबाग, जहां से हर दिन हजारों यात्री गुजरते हैं, वहां ट्रैफिक जाम अब रोजमर्रा की समस्या बन गई है। स्टेशन के आस-पास बेतरतीब खड़े ऑटो-टेम्पो, अवैध दुकानों की भरमार और फुटपाथ तक पर कब्जा जमाए बैठे वेंडर, इन सबने इलाके की हालत बिगाड़ रखी है। नतीजतन, आम राहगीरों से लेकर एम्बुलेंस तक को रास्ता पाने में दिक्कत होती है।
हाल ही में जिलाधिकारी (DM) ने चारबाग क्षेत्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि मुख्य समस्याएं अवैध अतिक्रमण, असंगठित पार्किंग और ट्रैफिक नियंत्रण की कमजोरी हैं। इसके बाद प्रशासन ने रेलवे, नगर निगम और अन्य विभागों के साथ मिलकर एक समन्वित योजना बनाने की प्रक्रिया शुरू की।
क्या है ‘स्पेशल थ्री लेयर प्लान’?
प्रशासन द्वारा तैयार किया गया यह तीन-स्तरीय (थ्री लेयर) प्लान एक साझा रणनीति है, जिसमें तीन अलग-अलग स्तरों पर काम किया जाएगा:
-
अतिक्रमण हटाना: चारबाग रेलवे स्टेशन के आसपास अवैध दुकानों और फुटपाथों पर कब्जा जमाए बैठे वेंडरों के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा। नगर निगम की जिम्मेदारी होगी कि वह इन दुकानों को हटाकर जगह को पुनः विकसित करे। इसके लिए फुटपाथ डेवलपमेंट और सिस्टमैटिक वेंडिंग ज़ोन बनाए जाएंगे।
-
ट्रैफिक का दोबारा प्रबंधन: ऑटो और टेम्पो के लिए अलग पार्किंग ज़ोन निर्धारित किए जाएंगे। इसके अलावा, ट्रैफिक पुलिस की मदद से वाहन चालकों को निर्धारित स्थानों पर वाहन खड़े करने के लिए जागरूक किया जाएगा। अवैध पार्किंग पर सख्त कार्रवाई होगी।
-
विभागीय समन्वय और निगरानी: योजना को सफलतापूर्वक लागू करने के लिए रेलवे, नगर निगम, ट्रैफिक पुलिस और अन्य संबंधित विभागों की भूमिका तय की गई है। नियमित निरीक्षण और रिपोर्टिंग के ज़रिए यह सुनिश्चित किया जाएगा कि कोई भी विभाग अपनी जिम्मेदारी से पीछे न हटे।
क्या बदलेगा चारबाग में?
इस योजना के लागू होते ही चारबाग की तस्वीर बदलने की उम्मीद की जा रही है। न केवल ट्रैफिक का बहाव सुगम होगा, बल्कि पैदल यात्रियों को भी राहत मिलेगी। साफ-सुथरे और व्यवस्थित फुटपाथ, निर्धारित वेंडिंग ज़ोन और कम भीड़भाड़ वाला क्षेत्र यात्रियों के लिए एक नया अनुभव लेकर आएगा।

Author: Shivam Verma
Description