Translate Your Language :

Home » उत्तर प्रदेश » लखनऊ » Lucknow News: लखनऊ के शालीमार गैलेंट अपार्टमेंट में लगी आग, दमकल की आठ गाड़ियां मौके पर पहुँचीं

Lucknow News: लखनऊ के शालीमार गैलेंट अपार्टमेंट में लगी आग, दमकल की आठ गाड़ियां मौके पर पहुँचीं

Facebook
X
WhatsApp

Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के प्रतिष्ठित शालीमार गैलेंट अपार्टमेंट में बुधवार की सुबह अचानक भीषण आग लग गई। सुबह-सुबह जब लोग रोज़मर्रा की ज़िंदगी की तैयारियों में जुटे थे, तभी बिल्डिंग के चौथे माले से धुआं उठता दिखाई दिया। देखते ही देखते पूरे परिसर में अफरा-तफरी मच गई।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

स्थानीय निवासियों ने तुरंत सूझबूझ दिखाते हुए पुलिस और दमकल विभाग को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की आठ गाड़ियाँ घटनास्थल पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू हो गए। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर नियंत्रण पा लिया गया है।

आग का कारण बना शॉर्ट सर्किट

प्राप्त जानकारी के अनुसार, आग शालीमार गैलेंट के चौथे फ्लोर पर शॉर्ट सर्किट के चलते लगी। शॉर्ट सर्किट से उठे चिंगारी ने कुछ ही पलों में आग का विकराल रूप ले लिया। हादसे के बाद आसपास के फ्लैट्स को तत्काल खाली कराया गया, जिससे बड़ी जनहानि टल गई।

आग लगने के तुरंत बाद फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुंचीं और पूरी मुस्तैदी से राहत कार्य में जुट गईं। आठ दमकल गाड़ियों की मदद से आग को फैलने से रोका गया और मुख्य रूप से चौथे फ्लोर तक ही सीमित रखा गया। राहत की बात यह रही कि घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

मौके पर पुलिस बल और प्रशासन की टीम मौजूद है। पूरे इलाके को घेर लिया गया है ताकि राहत कार्यों में कोई बाधा न आए। आग से हुए नुकसान का आकलन अभी किया जा रहा है, लेकिन फिलहाल प्राथमिक जानकारी के अनुसार किसी की जान का नुकसान नहीं हुआ है।

आग लगने की स्थिति में इन नंबरों पर करें सूचित

अग्निशमन विभाग ने ऐसे हादसों के समय तत्परता से सूचना देने और सहायता लेने के लिए महत्वपूर्ण नंबर जारी किए हैं:

  • मुख्य अग्निशमन अधिकारी (लखनऊ): 9454418344

  • हजरतगंज फायर स्टेशन: 9454418641

  • चौक फायर स्टेशन: 9454418643

  • आलमबाग फायर स्टेशन: 9454418647

  • इंदिरा नगर फायर स्टेशन: 9454418649

  • PGI फायर स्टेशन: 9454418645

  • बीकेटी फायर स्टेशन: 9454418651

  • सरोजनी नगर फायर स्टेशन: 9454418655

  • गोमती नगर फायर स्टेशन: 9454418657

  • राजभवन: 9454418653

  • उच्च न्यायालय: 9454418705

इसके साथ ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ (पूर्व में ट्विटर) पर @fireserviceup, @cfo_lko और @fireservicelkw को टैग करके भी आगजनी से जुड़ी तत्काल जानकारी साझा की जा सकती है।

Shivam Verma
Author: Shivam Verma

Description

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें