Lucknow News: राजधानी में होली की रात से शुरू हुआ वकीलों और पुलिस के बीच का विवाद लगातार बढ़ता जा रहा था। इस मामले में सेंट्रल बार एसोसिएशन की ओर से दी गई चेतावनी के बाद लखनऊ पुलिस को आखिरकार बैकफुट पर आना पड़ा। मंगलवार देर शाम सेंट्रल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अरविंद कुमार कुशवाहा ने दोषी पुलिसकर्मियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए अल्टीमेटम जारी किया था। इसके बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए विभूतिखंड थाने के 5 पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया।
अध्यक्ष की चेतावनी के बाद एक्शन में आई पुलिस
सेंट्रल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अरविंद कुमार कुशवाहा ने मंगलवार देर रात तक पुलिस महकमे के उच्चाधिकारियों को दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए 24 घंटे का समय दिया था। इस अल्टीमेटम के बाद लखनऊ पुलिस हरकत में आई और बुधवार सुबह विभूतिखंड थाने के अतिरिक्त निरीक्षक पंकज कुमार सिंह, उपनिरीक्षक सैय्यद अहमद मेंहदी जैदी, उपनिरीक्षक योगेश कुमार सेंगर, उपनिरीक्षक शुभम त्यागी और आरक्षी अमित कुमार यादव को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया गया।
कमिश्नर ऑफिस के घेराव का प्लान रद्द
लखनऊ पुलिस की इस कार्रवाई के बाद वकीलों ने अपने पूर्व निर्धारित कमिश्नर ऑफिस के घेराव की योजना रद्द कर दी। लखनऊ बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रमेश तिवारी ने बताया कि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पांच पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया है, इसलिए घेराव का निर्णय फिलहाल टाल दिया गया है। वहीं, लखनऊ बार के उपाध्यक्ष अजय यादव ने जानकारी दी कि अब तीनों बार एसोसिएशन की संयुक्त बैठक बुधवार दोपहर कोर्ट परिसर में होगी, जिसमें आगे की रणनीति पर चर्चा की जाएगी।
पुलिसकर्मियों के निलंबन और वकीलों पर दर्ज मुकदमों की वापसी की मांग
गौरतलब है कि 14 मार्च को लखनऊ के विभूतिखंड थाने में किसी मामले की पैरवी के लिए पहुंचे वकीलों और पुलिसकर्मियों के बीच विवाद हो गया था। वकीलों ने आरोप लगाया था कि पुलिस ने उनके साथ मारपीट की और यहां तक कि कुछ पुलिसकर्मियों पर अमानवीय व्यवहार करने के भी आरोप लगे। इस घटना के बाद भारी विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया और पुलिस ने 9 पुलिसकर्मियों और 150 वकीलों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।
वकीलों की प्रमुख मांग है कि दोषी पुलिसकर्मियों को निलंबित किया जाए और वकीलों पर दर्ज किए गए मुकदमे वापस लिए जाएं। बीते तीन दिनों से लखनऊ बार, अवध बार और सेंट्रल बार एसोसिएशन लगातार बैठकें कर रही थीं, जिसके बाद सख्त चेतावनी जारी की गई थी। इस मामले से संबन्धित अन्य जानकारी नीचे दी गई खबरों के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं।
Read More
- Lucknow News: वकीलों और पुलिस के बीच विवाद के चलते अलर्ट मोड में लखनऊ पुलिस, मुख्य चौराहों पर कड़ी सुरक्षा
- Lucknow News: वकीलों और पुलिस के बीच विवाद के चलते अब कोर्ट के सभी काम ठप्प, हड़ताल पर उतरे अधिवक्ता

Author: Shivam Verma
Description