Translate Your Language :

Home » उत्तर प्रदेश » लखनऊ » Lucknow News: कर्नल सोफिया कुरैशी पर मंत्री के विवादित बयान पर मायावती ने किया करारा प्रहार

Lucknow News: कर्नल सोफिया कुरैशी पर मंत्री के विवादित बयान पर मायावती ने किया करारा प्रहार

Mayawati attacks minister's controversial statement on Colonel Sofia Qureshi
Facebook
X
WhatsApp

Lucknow News: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना द्वारा चलाए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में अपनी नेतृत्व क्षमता और साहस का परिचय देने वाली महिला सैन्य अधिकारी कर्नल सोफिया कुरैशी आज पूरे देश में चर्चा का विषय बनी हुई हैं। उनकी बहादुरी और सेवा के लिए देशभर से सराहना मिल रही है। लेकिन इसी बीच मध्य प्रदेश सरकार के वन मंत्री विजय शाह ने एक बेहद आपत्तिजनक बयान देकर विवाद को हवा दे दी है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

दरअसल, मंत्री विजय शाह ने इंदौर जिले के महू के मानपुर पंचायत में आयोजित एक जनसभा के दौरान कर्नल सोफिया को लेकर अमर्यादित टिप्पणी करते हुए उन्हें ‘पाकिस्तान और आतंकवादियों की बहन’ कह दिया। इस बयान ने न केवल सेना के जवानों और अधिकारियों की गरिमा को ठेस पहुंचाई है, बल्कि समाज में भी आक्रोश की लहर दौड़ा दी है।

मंच पर मौजूद थे बीजेपी के वरिष्ठ नेता

गौरतलब है कि यह बयान ऐसे समय में आया है जब देश भर में ऑपरेशन सिंदूर की सफलता और भारतीय सेना की बहादुरी की तारीफ की जा रही है। भाषण के दौरान भाजपा के अन्य वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता भी मंच पर मौजूद थे, लेकिन किसी ने भी मंत्री के इस विवादित बयान पर आपत्ति नहीं जताई। इससे लोगों के मन में सवाल उठने लगे हैं कि क्या सत्ता में बैठे लोग सेना के सम्मान को लेकर उतने ही संवेदनशील हैं जितना आम नागरिक?

मायावती ने की तीखी आलोचना

बसपा प्रमुख और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने इस मुद्दे पर सख्त प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा:

“पहले विदेश सचिव और अब एक महिला सैन्य अधिकारी पर घृणित, असभ्य और अमर्यादित टिप्पणी, वास्तव में उस पूरे अच्छे माहौल को नष्ट करने वाली है जो पूरा देश भारतीय सेना की पाकिस्तान के विरुद्ध ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता से महसूस कर रहा था। यह अत्यंत दुखद और शर्मनाक है।”

इसके साथ ही मायावती ने केंद्र सरकार और भाजपा नेतृत्व से मांग की कि इस तरह के बयानों को हल्के में न लिया जाए और मंत्री विजय शाह पर सख्त कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि इस तरह की टिप्पणी से न केवल सेना का मनोबल गिरता है, बल्कि देश में सामाजिक सौहार्द भी प्रभावित होता है।

राजनीतिक गलियारों में मचा हड़कंप

मंत्री विजय शाह के बयान के बाद राजनीतिक गलियारों में भी खलबली मच गई है। विपक्ष ने इसे भाजपा की सोच का प्रतिबिंब बताया है और सरकार की निंदा करते हुए कहा है कि जब देश के सैनिक दुश्मन से मोर्चा ले रहे हैं, तब अपने ही देश के मंत्री उनकी पीठ में छुरा घोंपने का काम कर रहे हैं।

Shivam Verma
Author: Shivam Verma

Description

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें