Translate Your Language :

Home » उत्तर प्रदेश » लखनऊ » Lucknow News: ‘ऑटो रेप कांड’ के बाद सतर्क हुई लखनऊ पुलिस, शहर भर में चला रातभर चेकिंग अभियान

Lucknow News: ‘ऑटो रेप कांड’ के बाद सतर्क हुई लखनऊ पुलिस, शहर भर में चला रातभर चेकिंग अभियान

Facebook
X
WhatsApp

Lucknow News: मलिहाबाद थाना क्षेत्र में इंटरव्यू देकर लौट रही महिला के साथ हुई रेप और हत्या की घटना के बाद लखनऊ पुलिस पूरी तरह से सतर्क हो गई है। इस जघन्य अपराध के बाद पुलिस ने रातभर विभिन्न चौराहों पर सघन चेकिंग अभियान चलाया। आलमबाग, हजरतगंज, चारबाग और तेलीबाग समेत कई प्रमुख स्थानों को छावनी में तब्दील कर दिया गया। पुलिस की कई टीमें बिना नंबर प्लेट वाले ऑटो की तलाश में जुट गई।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

घटना के बाद पुलिस प्रशासन में मचा हड़कंप

मंगलवार देर रात मलिहाबाद में ऑटो चालक द्वारा महिला के साथ रेप, लूट और हत्या की घटना सामने आई थी। इस मामले में लखनऊ पुलिस कमिश्नर ने सख्त कार्रवाई करते हुए आलमबाग थाने के SO समेत 7 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया। वहीं, अब लखनऊ पुलिस शहर भर में ऑटो और ई-रिक्शा चालकों पर शिकंजा कस रही है, बिना नंबर प्लेट वाले रिक्शा चालकों पर कड़ा रुख अपनाया जा रहा है।

रात 2 बजे तक सड़कों पर तैनात रही पुलिस

गुरुवार देर रात पुलिस ने लखनऊ के विभिन्न चौराहों पर चेकिंग अभियान चलाया। आलमबाग, हजरतगंज, चारबाग और तेलीबाग में पुलिसकर्मी पूरी मुस्तैदी से तैनात रहे। आलमबाग चौराहे से लेकर अवध बस स्टैंड तक कृष्णा नगर और मानक नगर की पुलिस टीमों ने चेकिंग अभियान में हिस्सा लिया। इस दौरान ऑटो चालकों को रोककर उनके दस्तावेज और पहचान पत्रों की जांच की गई। देर रात ACP विकास कुमार पांडे भी मौके पर पहुंचे और पुलिस की सक्रियता का जायजा लिया। इस अभियान के तहत कई ऑटो सीज किए गए और कई पर चालान की कार्रवाई की गई।

बिना नंबर प्लेट वाले ऑटो पर शिकंजा

मृत महिला का शव जिस ऑटो में मिला था, उस पर नंबर प्लेट नहीं थी। इसी वजह से पुलिस ने शहरभर में बिना नंबर प्लेट वाले ऑटो की जांच शुरू कर दी। लखनऊ पुलिस कमिश्नर के निर्देश पर शहर के विभिन्न इलाकों में तैनात पुलिस टीमें ऐसे वाहनों की धरपकड़ में जुट गईं। आलमबाग चौराहे पर कृष्णा नगर थाने की पुलिस टीम ने कई बिना नंबर प्लेट वाले ऑटो को सीज किया। इसके अलावा, नंबर प्लेट को माला या अन्य चीजों से छिपाकर चलाने वाले ऑटो चालकों पर भी कड़ी कार्रवाई की गई।

जांच के दौरान यह सामने आया कि आलमबाग क्षेत्र और अवध बस अड्डे के आसपास बड़ी संख्या में बिना नंबर प्लेट वाले ऑटो संचालित हो रहे थे। अगर पुलिस पहले ही इन वाहनों के खिलाफ अभियान चलाती, तो शायद इस घटना को रोका जा सकता था या आरोपी को जल्द पकड़ा जा सकता था।

Shivam Verma
Author: Shivam Verma

Description

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें