Lucknow News: लखनऊ जिले में स्वच्छता अभियान को नई दिशा देने के लिए प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे ‘एक रुपये में स्वच्छता’ अभियान का जायजा लेने के लिए जिलाधिकारी विशाख जी. ने मंगलवार को सेमनापुर कोरयानी और पहाड़ नगर टिकरिया ग्राम पंचायतों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन की व्यवस्था का भी बारीकी से निरीक्षण किया और आवश्यक दिशानिर्देश जारी किए।
सेमनापुर कोरयानी में स्वच्छता की वास्तविक स्थिति
लखनऊ डीएम ने मंगलवार सुबह सबसे पहले सेमनापुर कोरयानी ग्राम पंचायत का दौरा किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पाया कि इस ग्राम पंचायत में 3000 की आबादी के लिए मात्र एक ई-रिक्शा कूड़ा उठाने का कार्य कर रहा है, जिससे साफ-सफाई व्यवस्था पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। इससे पहले हुई स्वच्छता ऑडिट बैठक में इस ग्राम पंचायत में 14,000 रुपये का स्वच्छता शुल्क एकत्र करने की योजना बनाई गई थी। इस संदर्भ में डीएम ने स्थानीय निवासियों को कूड़ा कलेक्शन के लिए प्रेरित करने के साथ ही अधिकारियों को रूट चार्ट के अनुसार कुड़ा उठाने की व्यवस्था को बेहतर करने के निर्देश दिए।
Read More– Lucknow News: वकीलों और पुलिस के बीच विवाद के चलते अब कोर्ट के सभी काम ठप्प, हड़ताल पर उतरे अधिवक्ता
पहाड़ नगर टिकरिया पंचायत में भी मिली कमियां
सेमनापुर कोरयानी के निरीक्षण के बाद जिलाधिकारी पहाड़ नगर टिकरिया ग्राम पंचायत पहुंचे। वहां भी स्वच्छता की स्थिति संतोषजनक नहीं पाई गई। 2725 की आबादी वाले इस क्षेत्र में भी केवल एक ई-रिक्शा कूड़ा उठाने का कार्य कर रहा था। इससे पहले की स्वच्छता ऑडिट बैठक में इस ग्राम पंचायत में 17,450 रुपये का स्वच्छता शुल्क निर्धारित किया गया था। डीएम ने इस मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए अधिकारियों को निर्देश दिया कि अधिक ई-रिक्शा की व्यवस्था कर कूड़ा उठाने की प्रक्रिया को सुचारु बनाया जाए।
RRC सेंटर पर सफाई व्यवस्था को लेकर सख्त निर्देश
ग्राम पंचायतों के निरीक्षण के बाद जिलाधिकारी विशाख जी. ने RRC सेंटर का भी दौरा किया। यहां उन्होंने पाया कि सेंटर के बाहर कूड़ा अलग किया जा रहा था, जिससे गंदगी फैल रही थी। इस पर उन्होंने तुरंत इंटरलॉकिंग कराने के निर्देश दिए और अधिकारियों से जल्द से जल्द साफ-सफाई सुनिश्चित करने को कहा। साथ ही, सफाई व्यवस्था में लापरवाही बरतने वाले जिम्मेदार कर्मचारियों पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश भी जारी किए।
प्रशासन की कड़ी निगरानी और स्वच्छता अभियान को बढ़ावा
जिलाधिकारी विशाख जी. ने स्पष्ट किया कि ‘एक रुपये में स्वच्छता’ अभियान को प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए प्रशासन पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि ग्राम पंचायतों में कूड़ा कलेक्शन की प्रक्रिया को नियमित रूप से मॉनिटर किया जाए, ताकि क्षेत्र में स्वच्छता बनाए रखी जा सके।

Author: Shivam Verma
Description