Translate Your Language :

Home » उत्तर प्रदेश » लखनऊ » Lucknow News: संदिग्ध परिस्थितियों में 8 साल की बच्ची हुई लापता ,परिजनों ने दर्ज कराई गुमशुदगी

Lucknow News: संदिग्ध परिस्थितियों में 8 साल की बच्ची हुई लापता ,परिजनों ने दर्ज कराई गुमशुदगी

lucknownews ,upnews
Facebook
X
WhatsApp

Lucknow News : राजधानी लखनऊ (Lucknow ) के थाना दुबग्गा क्षेत्र में एक 8 साल की बच्ची संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई है। बारावन खुर्द की यह बच्ची कल शाम से घर वापस नहीं लौटी है, जिसके बाद से परिवार में काफी परेशानी थे परिवार वालों ने अपनी बच्ची के लापता होने की जानकारी दुबग्गा थाने में दी, और अब पुलिस लगातार उसकी तलाश कर रही है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

परिजनों ने युवती को रिश्तेदारों और आस-पास काफी तलाश किया, लेकिन उन्हें कोई सफलता नहीं मिली। बच्ची के माता-पिता का कहना है कि उन्होंने अपने स्तर पर भी उसे ढूंढने की कोशिश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। परिवार के सदस्य लगातार थाने में संपर्क कर रहे हैं और समाज से अपील कर रहे हैं कि यदि किसी को बच्ची कहीं दिखाई दे, तो कृपया थाने से संपर्क करें।

पुलिस द्वारा मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है, लेकिन अभी तक किसी भी प्रकार का कोई सुराग हाथ नहीं लगा है। दुबग्गा थाने के अधिकारियों का कहना है कि वे अपनी पूरी टीम के साथ इस मामले की तहकीकात कर रहे हैं और जल्द ही कोई जानकारी मिलने की उम्मीद है। पीड़ित परिवार का कहना है कि 24 घंटे से ज्यादा वक्त हो चुका है, लेकिन अब तक कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिली है। उन्होंने सभी से अपील की है कि वे किसी भी प्रकार की जानकारी देने में संकोच न करें।

पुलिस ( Police) ने इस मामले में किसी भी तरह के बयान देने से इनकार किया है, लेकिन वे लापता बच्ची को ढूंढने के लिए पूरी तरह से सक्रिय हैं। इस बीच, स्थानीय लोग भी पुलिस के साथ मिलकर बच्ची की तलाश में जुटे हैं। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने आसपास के क्षेत्रों में भी जांच तेज कर दी है और किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर नजर रखी जा रही है।

Shivani Verma
Author: Shivani Verma

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें