Meerut News: भारत रत्न और पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी जी की पुण्यतिथि तथा लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल और स्वतंत्रता सेनानी आचार्य नरेंद्र देव जी की जयंती के अवसर पर आज कांग्रेस कार्यालय, बुढ़ाना गेट, मेरठ में एक भावनात्मक श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर कांग्रेसजनों की बड़ी संख्या ने उपस्थित होकर तीनों महान विभूतियों को श्रद्धासुमन अर्पित किए।
श्रद्धांजलि और प्रेरणा का संगम
कार्यक्रम की अध्यक्षता महानगर कांग्रेस अध्यक्ष रंजन शर्मा ने की। उन्होंने इंदिरा गांधी, सरदार पटेल और आचार्य नरेंद्र देव के चित्रों पर माल्यार्पण कर नमन किया।
रंजन शर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा, “यह सिर्फ श्रद्धांजलि नहीं, बल्कि प्रेरणा का संगम है। इंदिरा गांधी जी ने अपने अदम्य साहस और राष्ट्रनिष्ठा से भारत को विश्व मानचित्र पर मजबूती से खड़ा किया। सरदार पटेल ने देश की एकता को अपनी अंतिम सांस तक साधा, और आचार्य नरेंद्र देव जी ने कांग्रेस की विचारधारा में बौद्धिक ऊर्जा का संचार किया।”
“आज के भारत को चाहिए फिर वैसी ही इच्छाशक्ति”
पूर्व जिलाध्यक्ष अवनीश काजला ने कहा कि वर्तमान समय में देश को फिर से इंदिरा गांधी जैसी मजबूत इच्छाशक्ति और सरदार पटेल जैसी दृढ़ निर्णय क्षमता वाले नेताओं की आवश्यकता है। वहीं, पूर्व महानगर अध्यक्ष जाहिद अंसारी ने कहा कि “कांग्रेस की आत्मा इन महापुरुषों के आदर्शों में बसती है — हमें उनके दिखाए मार्ग पर चलकर ही देश की सेवा करनी चाहिए।”
लोकतंत्र और एकता की रक्षा ही सच्ची श्रद्धांजलि
कांग्रेस प्रवक्ता हरिकिशन वर्मा ने कहा कि “लोकतंत्र की रक्षा और देश की एकता को बनाए रखना ही इन तीनों महान विभूतियों के प्रति हमारी सच्ची श्रद्धांजलि होगी।”
कांग्रेसजनों की बड़ी मौजूदगी
कार्यक्रम में कांग्रेस के अनेक वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे, जिनमें धूम सिंह गुर्जर, मनिंदर सूद वाल्मीकि, समसुद्दीन चौधरी, राकेश मिश्रा, दीपक शर्मा, हरीश त्यागी, पीयूष रस्तोगी, रीना शर्मा, मोहम्मद बदर, के.डी. शर्मा, राजन त्यागी, राजेश शर्मा, सचिन शर्मा, नरेश नेगी, नईम राणा, संजय कटारिया, निसार अब्बासी, राजकुमार शर्मा, श्री प्रकाश त्यागी, अवधेश बिहारी सक्सेना, नितिन काले, मुजाहिद अहमद, सुशील गुप्ता, अनिल प्रेमी, जे.पी. शर्मा, कल्लू मलिक और जाने आलम शामिल रहे।
Author: Shivam Verma
Description










