Raja Raghuvanshi Murder Case: इंदौर निवासी नवविवाहित राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में चौंकाने वाला मोड़ सामने आया है। इस केस में 17 दिनों से लापता चल रही उनकी पत्नी सोनम रघुवंशी को उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के नंदगंज इलाके से पुलिस ने बरामद कर लिया है। शुरुआती जांच में यह सामने आया है कि सोनम न केवल हत्या के दौरान मौजूद थी, बल्कि इस जघन्य अपराध में उसकी संलिप्तता भी पाई गई है।
हनीमून पर गए दंपति, पति की पहाड़ी से फेंककर हत्या
राजा और सोनम रघुवंशी की शादी हाल ही में हुई थी। शादी के बाद दोनों हनीमून मनाने मेघालय गए थे। जानकारी के मुताबिक, एक दिन जब दंपति एक पहाड़ी पर घूमने गए थे, उसी दौरान राजा की हत्या कर दी गई और उसका शव पहाड़ी से नीचे फेंक दिया गया। वारदात के बाद से ही सोनम रहस्यमयी ढंग से लापता हो गई थी, जिससे संदेह की सुई उसी की ओर घूमने लगी।
गाजीपुर से सोनम की बरामदगी
लगातार 17 दिनों तक पुलिस उसकी तलाश में जुटी रही। आखिरकार सोनम को गाजीपुर जिले के नंदगंज क्षेत्र से पुलिस ने पकड़ लिया। प्राथमिक इलाज के बाद उसे जिला अस्पताल से महिला वन स्टॉप सेंटर में रखा गया है। फिलहाल वह पुलिस की पूछताछ में सहयोग नहीं कर रही है। पूछताछ के दौरान वह चुपचाप सिर्फ सवाल सुनती रही और कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया।
एसपी सिटी ज्ञानेंद्रनाथ प्रसाद ने पुष्टि की कि सोनम को वन स्टॉप सेंटर में रखा गया है और मेघालय पुलिस को उसकी बरामदगी की सूचना भेज दी गई है।
हत्या की साजिश में सोनम की भूमिका
मेघालय पुलिस के सूत्रों के अनुसार, राजा रघुवंशी की हत्या की गुत्थी काफी हद तक सुलझ चुकी है। पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जो सभी मध्यप्रदेश के निवासी हैं। चौंकाने वाली बात यह है कि पुलिस जांच में सोनम रघुवंशी का नाम मुख्य साजिशकर्ताओं में सामने आया है। आरोप है कि सोनम ने ही मध्यप्रदेश से इन अपराधियों को सुपारी देकर मेघालय बुलाया और हत्या की योजना को अंजाम दिलवाया।
फोन कॉल से मिली लोकेशन
सूत्रों के मुताबिक, सोनम की लोकेशन उस समय ट्रेस की गई जब वह गाजीपुर में किसी से फोन पर बात कर रही थी। इसी कॉल से पुलिस को उसकी मौजूदगी का पता चला और कार्रवाई करते हुए उसे बरामद कर लिया गया। हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि सोनम गाजीपुर किसके साथ पहुंची थी और इन 17 दिनों में वह कहां-कहां रही। पुलिस इस दिशा में भी पूछताछ कर रही है।
इस हत्याकांड में शामिल एक अन्य आरोपी की तलाश अब भी जारी है। पुलिस लगातार दबिश दे रही है और उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इधर, मेघालय पुलिस की एक टीम भी गाजीपुर रवाना हो चुकी है जो सोनम से औपचारिक पूछताछ और गिरफ्तारी की प्रक्रिया को आगे बढ़ाएगी।

Author: Shivam Verma
Description