Sachin Seema News: पाकिस्तान से भारत आकर प्रेम और परिवार की एक अनूठी कहानी लिखने वाली सीमा हैदर एक बार फिर सुर्खियों में हैं। मंगलवार सुबह 4 बजे, सीमा ने ग्रेटर नोएडा के कृष्णा अस्पताल में एक बच्ची को जन्म दिया। माँ और बेटी दोनों स्वस्थ हैं और जल्द ही अस्पताल से डिस्चार्ज होने की संभावना है।
प्रेम कहानी से परिवार तक का सफर
सीमा हैदर और सचिन मीणा की प्रेम कहानी ने दोनों देशों में खासा चर्चा बटोरी थी। दोनों की मुलाकात पबजी गेम के जरिए हुई थी, जिसके बाद 2023 में सीमा नेपाल के रास्ते भारत आईं और पशुपतिनाथ मंदिर में सचिन से शादी कर ली। अब बेटी के जन्म के साथ, यह प्रेम कहानी एक नए पड़ाव पर पहुँच गई है।
इसे भी पढ़ें – Lucknow News: वकीलों और पुलिस के बीच विवाद के चलते अब कोर्ट के सभी काम ठप्प, हड़ताल पर उतरे अधिवक्ता
पहले से हैं चार बच्चे
सीमा हैदर के पहले पति गुलाम हैदर पाकिस्तान में रहते हैं और जिससे सीमा के चार बच्चे भी हैं। जो सीमा के साथ ही भारत आ गए थे। अब सचिन के साथ उनके जीवन में यह पांचवीं संतान का आगमन हुआ है, जिससे परिवार में खुशी का माहौल है। हालांकि, नवजात बच्ची के नाम का अभी खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन जल्द ही नामकरण की रस्म की जाएगी।
सोशल मीडिया पर दी थी खुशखबरी
प्रेग्नेंसी के दौरान सीमा और सचिन ने सोशल मीडिया के माध्यम से यह जानकारी साझा की थी। सीमा ने एक वीडियो में बताया था कि उन्हें उल्टियां और चक्कर आ रहे हैं, जिसके बाद उन्होंने प्रेग्नेंसी टेस्ट किया, जो पॉजिटिव आया। यह खबर सुनकर सचिन बेहद खुश हो गए थे।
बच्ची को मिलेगी भारतीय नागरिकता?
सीमा हैदर के वकील ने पहले ही साफ कर दिया था कि वे अपनी बेटी के लिए भारतीय नागरिकता प्राप्त करने का प्रयास करेंगे। इस मुद्दे पर कानूनी प्रक्रिया को आगे बढ़ाने की योजना बनाई जा रही है। बच्ची के जन्म के साथ ही सीमा और सचिन की जिंदगी का नया अध्याय शुरू हो चुका है।

Author: Shivam Verma
Description