UP News : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को लोकभवन सभागार में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम के दौरान उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को बड़ी सौगात दी। उन्होंने एक करोड़ 86 लाख महिलाओं के खातों में गैस सिलेंडर रिफिल के लिए ₹1500 करोड़ की सब्सिडी भेजी। इस अवसर पर सीएम ने प्रतीकात्मक रूप से दस महिलाओं को मंच से सब्सिडी की राशि सौंपी और योजना की सफलता को महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक अहम कदम बताया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि 2014 से पहले तक गरीब परिवारों की महिलाओं को लकड़ी और कोयले पर खाना बनाना पड़ता था, जिससे उनके स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता था। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देते हुए कहा कि उज्ज्वला योजना के माध्यम से करोड़ों गरीब परिवारों को गैस कनेक्शन मिल पाया, जो पहले एक सपना था।
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने त्योहारों के मद्देनज़र एक सख्त चेतावनी भी दी। उन्होंने स्पष्ट कहा,
“अगर कोई त्योहारों के उल्लास और शांति में खलल डालने की कोशिश करेगा, तो जेल की सलाखें उसका इंतजार कर रही हैं। चाहे वो कोई भी हो, सरकार उसे छोड़ेगी नहीं।”
उन्होंने यह भी जोड़ा कि अब उत्तर प्रदेश में दंगाइयों को बख्शा नहीं जाएगा और कानून-व्यवस्था को हाथ में लेने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई तय है।
सीएम योगी ने यह भी कहा कि पिछले आठ वर्षों में उत्तर प्रदेश में सभी धर्मों के त्योहार शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुए हैं, जो राज्य की बदलती कानून-व्यवस्था और शासन के प्रति लोगों के भरोसे को दर्शाता है।
पूर्ववर्ती सरकारों पर तीखा हमला करते हुए उन्होंने कहा,
“2017 से पहले यूपी में सैफई परिवार ही सरकार का केंद्र था, जबकि हमारे लिए पूरा उत्तर प्रदेश ही परिवार है। पहले दंगाइयों के सामने नाक रगड़ी जाती थी, अब अगर किसी बेटी से छेड़छाड़ की गई तो अगले चौराहे पर यमराज के दर्शन तय हैं।”
मुख्यमंत्री की यह दो टूक भाषा और स्पष्ट संदेश यह दर्शाता है कि सरकार कानून-व्यवस्था और महिलाओं की सुरक्षा को लेकर किसी भी तरह की ढिलाई के मूड में नहीं है।











