Translate Your Language :

Home » धर्म » पर्व-त्यौहार » Basant Panchami Rangoli Designs: बसंत पंचमी के इन दिन इन डिज़ाइन्स से बनाएँ ऐसी आकर्षक रंगोली

Basant Panchami Rangoli Designs: बसंत पंचमी के इन दिन इन डिज़ाइन्स से बनाएँ ऐसी आकर्षक रंगोली

Best Basant Panchami Rangoli Designs 2025
Facebook
X
WhatsApp

Basant Panchami Rangoli Designs: सनातन धर्म में बसंत पंचमी का काफी विशेष महत्व है। इस दिन विद्या की देवी मां सरस्वती का विधि विधान से पूजन किया जाता है। बसंत पंचमी का त्योहार हर किसी की जिंदगी में ढेर सारी खुशियां लेकर आता है. लोग धूमधाम से मां सरस्वती की पूजा करते हैं. है।इस दिन लोग अपने घर को भी सजाते हैं।धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इसी दिन माता सरस्वती का जन्म हुआ था. इसलिए बसंत पंचमी को सरस्वती पूजा के नाम से भी जाना जाता है. बसंत पंचमी माघ महीने के पांचवें दिन मनाई जाती है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

basant panchami drawing

वहीं, स्कूलों में भी कई तरह का आयोजन होता है। इस दिन बच्चे अपने स्कूल में रंगोली भी बनाते हैं। इसलिए इस दिन लोग अपने घरों में पूजा करते हैं. लोग फूलों और रंगोली से अपने-अपने घरों को सजाते हैं.इस दिन घर में रंगोली डिजाइन बनाना शुभ माना जाता है. ऐसे आज हम आपको कुछ ऐसे आसान रंगाली डिजाइन (Basant Panchami Rangoli Designs Easy )बताएंगे जिसे आप केवल 10 मिनट में तैयार कर लेंगे.

बसंत पंचमी रंगोली डिजाइन (Basant Panchami Rangoli Design)

बसंत पंचमी के दिन इस रंगोली में कला और शिक्षा की देवी मां सरस्वती के हाथ में जो वीणा होता है इस डिजाइन को आप फूलों की मदद से भी बना सकते हैं. वीणा रंगोली डिजाइन (Veena Rangoli for Basant Panchami) बसंत पंचमी लिखे इस रंगोली को आप आसानी से बना सकते हैं। इस रंगोली को घर से लेकर पूजा के पंडाल तक आसानी से बनाया जा सकता है। इस यूनिक रंगोली में मां सरस्वती का वीणा भी बनाया गया है, जो इसके लूक में चार चांद लगा रहा है।

happy basant panchami images

यंत्र रंगोली डिजाइन (Yantra Rangoli Design)

घर के आंगन की शोभा बढ़ाने के लिए आप मां सरस्वती के यंत्र की रंगोली डिजाइन बना सकते हैं. 2-3 रंगों से आप इस रंगोली डिजाइन को बनाकर अपने घर को अंगन को सजा सकते हैं.

Untitled design 1 1

मां सरस्वती हंस पर सवार रंगोली डिजाइन (saraswati puja Rangoli Design)

इस रंगोली में मां सरस्वती हंस पर सवार हैं और अपने हाथ में वीणा लिए हुए हैं। इसको आप आसानी से अपने घर के मेन गेट पर आसानी से बना सकते हैं।
कमल के फूल के साथ हंस और वीणा वाले इस रंगोली को भी एक ऑप्शन के तौर पर देख सकते हैं। इसको बनाना काफी आसान भी है।

saraswati puja basant panchami

Basant Panchami Rangoli : फूलों वाली रंगोली

बसंत पंचमी बसंत ऋतु की शुरुआत का दिन होता है, क्योंकि इस दिन से चारों तरफ हरे-पीले फूल खिलने की शुरूआत माना जाता है. ऐसे में आप बसंत पंचमी के दिन कंघी की मदद से फूलों वाली सुंदर रंगोली डिजाइन बना सकते हैं. बसंत पंचमी का दिन एक खुशी के पर्व के तौर पर मनाया जाता है. क्योंकि इस पर्व का इंतजार किसानों को बेसब्री से होता है. इस ऋतु के आने के बाद फसलों की उपज अच्छी होती है, क्योंकि उन्हें अच्छी धूप मिलती है. इस दिन आप इस तरह की रंग बिरंगी रंगोली बनाकर बसंत पंचमी का त्योहार बना सकते हैं.

Basant Panchami Rangoli Design

Shivam Verma
Author: Shivam Verma

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें