Pushpak Express Accident: महाराष्ट्र के जलगांव में हुआ हादसा बड़ा ट्रेन हादसा, पटरियों पर खड़े लोगों के चिथड़े उड़ाते हुये निकल गयी दूसरी ट्रेन। अभी तक 12 लोग के मरने की खबरे सामने आ रही हैं। चलिये जानते हैं, क्या है पूरी खबर…
ट्रेन में फैली आग की अफवाह
पुष्पक एक्सप्रेस जोकि मुंबई से लखनऊ और लखनऊ से मुंबई को अप डाउन करती है। इस ट्रेन में अचानक से कई डिब्बों में आग लगने की अफवाह फैलती है। जिससे लोगों के मध्य अफरा-तफरी का माहौल हो जाता है। धीरे धीरे यह अफवाह इतना विकराल रूप ले लेती है। की लोग चेन पुलिंग करने लगते हैं।
चलती ट्रेन से कूदने लगे लोग
जैसे ही पुष्पक एक्सप्रेस में आग लगने की अफवाह फैलती है। लोग बिना कुछ सोचे समझे ही चलती ट्रेन से कूदने लगते हैं, चलती ट्रेन से कूदने पर बहुत से लोग घायल हुए। इसके बाद चेन खींचकर ट्रेन को रोका गया। कुछ यात्री ट्रेन से उतर कर दूसरी पटरी पर खड़े थे। तभी तेज रफ्तार से आती ट्रेन कर्नाटक एक्सप्रेस ने सबके चिथड़े उड़ा दिये। इस हादसे के बाद पटरियाँ खून से लथपथ हो गईं। पटरियों के दोनों तरफ छिन्न भिन्न लाशें। हादसे का मंजर बहुत ही भयावह था।
जलगांव में हुआ हादसा
यह दुर्घटना मुंबई से 400 किमी दूर जलगांव के पंडारा में हुई है। इस घटना को प्रत्यक्ष रूप से देखने वाले यात्रियों के मध्य भी काफी चीख पुकार मच गयी थी। इस घटना के 15 मिनट बाद पुष्पक एक्सप्रेस को गंतव्य के लिए रवाना कर दिया गया, वही दूसरी तरफ कर्नाटक एक्सप्रेस को 20 मिनट बाद दिल्ली के लिए रवाना कर दिया गया है।