Auraiya News: उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में एक अनोखा मामला सामने आया, जहां एक प्रेमी जोड़े ने थाने में ही शादी कर ली। यह खबर इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है। बताया जा रहा है कि दोनों लंबे समय से रिलेशनशिप में थे और शादी करना चाहते थे, लेकिन लड़की के पिता इस रिश्ते के लिए राजी नहीं थे और लगातार शादी को टालते आ रहे थे। आखिरकार, समाज की परवाह किए बिना प्रेमी जोड़े ने पुलिस थाने में शादी करने का फैसला किया।
लंबे समय से रिश्ते में थे अन्नू और कमल
यह मामला बेला थाना क्षेत्र के अंतर्गत आता है। मढ़ादास पुर गांव की रहने वाली 20 वर्षीय अन्नू को करीब दो साल पहले कोतवाली थाना क्षेत्र के नारायणपुर मोहल्ले में रहने वाले 23 वर्षीय कमल प्रसाद उर्फ विक्की से प्रेम हो गया था। दोनों ने शादी करने का मन बना लिया था, लेकिन अन्नू के पिता लेख राम इस रिश्ते को मंजूरी देने के लिए तैयार नहीं थे। पिता की ओर से बार-बार शादी को टालने की वजह से प्रेमी जोड़ा परेशान था और उन्होंने एक बड़ा कदम उठाने का फैसला किया।
पुलिस थाने में हुई शादी
शुक्रवार को अन्नू और कमल बेला थाने पहुंचे, जहां लड़के के माता-पिता को भी बुलाया गया। थाने में स्थित मंदिर में दोनों ने हिंदू रीति-रिवाज से सात फेरे लिए और एक-दूसरे के जीवनसाथी बन गए। इस दौरान लड़के के माता-पिता ने इस शादी को सहर्ष स्वीकार किया और अन्नू को अपनी बहू के रूप में अपनाया। वहीं, लड़की के पिता लेख राम इस विवाह से खुश नहीं थे और वे मंदिर में खड़े तो रहे, लेकिन नवविवाहित जोड़े को आशीर्वाद देने के लिए आगे नहीं बढ़े।
प्रेमी जोड़े की इस अनोखी शादी की खबर पूरे जिले में फैल गई और लोग इसे लेकर तरह-तरह की चर्चाएं करने लगे। कुछ लोगों ने इसे प्रेम की जीत बताया तो कुछ ने लड़की के पिता के रुख को लेकर सवाल उठाए। अब अन्नू और कमल अपने नए जीवन की शुरुआत कर चुके हैं। कमल के परिवार ने खुशी-खुशी अपनी नई बहू को घर लाया और समाज की परवाह किए बिना अपने बेटे के फैसले का समर्थन किया।

Author: Shivam Verma
Description