Translate Your Language :

Home » उत्तर प्रदेश » अयोध्या » Ayodhya News: अयोध्या में निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का समापन, 117 रोगियों को मिली नई रोशनी

Ayodhya News: अयोध्या में निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का समापन, 117 रोगियों को मिली नई रोशनी

Facebook
X
WhatsApp

Ayodhya News, 30 मार्च: अयोध्या स्थित श्री दीनबन्धु चिकित्सालय परिसर में आयोजित निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का समापन चैत्र नव वर्ष के पावन अवसर पर किया गया। यह शिविर संत शिरोमणि अनन्त श्री परमहंस श्री राममंगल दास जी महाराज की पावन स्मृति में 29 और 30 मार्च को आयोजित किया गया था। शिविर में दूर-दूर से आए 258 नेत्र रोगियों का परीक्षण किया गया, जिसमें से 117 रोगियों के मोतियाबिंद ऑपरेशन निशुल्क कर उन्हें नई रोशनी प्रदान की गई।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

सेवा और समर्पण का अनूठा संगम

इस शिविर का आयोजन श्रीमणिरामदास छावनी सेवा ट्रस्ट, अयोध्या, गोकुल भवन, अयोध्या एवं कल्याणं करोति, लखनऊ के संयुक्त तत्वावधान में किया गया। समापन समारोह में प्रसिद्ध नेत्र चिकित्सक डॉ. आर. एस. पाण्डेय ने पूज्य संत राममंगल दास जी के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि उनकी सेवा और परोपकार की भावना समाज के लिए प्रेरणादायक है।

सेवा ही सच्ची पूजा

श्री मणिरामदास छावनी के उत्तराधिकारी परम पूज्य श्री कमल नयन शास्त्री जी ने अपने प्रेरणादायक उद्बोधन में सेवा कार्यों के महत्व पर बल दिया। उन्होंने कहा, “दीनजनों की सेवा ही भगवान की सच्ची पूजा है। हमें इसे अपने जीवन का एक महत्वपूर्ण संकल्प बनाना चाहिए। नव संवत्सर हमें एक नई ऊर्जा और नई प्रेरणा देता है, जिसका उपयोग हमें परोपकार के कार्यों में करना चाहिए।”

गोकुल भवन के महंत परशुरामदास जी ने कहा कि संतों का प्राकट्य ही जगत कल्याण के लिए होता है। संत राममंगल दास जी महाराज दयावान, परोपकारी और तपस्वी महापुरुष थे, जिनका संपूर्ण जीवन सेवा और समर्पण का प्रतीक था।

समारोह की प्रमुख झलकियां

समापन समारोह की शुरुआत कल्याणं करोति के संस्थापक सदस्य श्री उमा दत्त मिश्रा जी द्वारा सभी अतिथियों और नेत्र रोगियों के स्वागत से हुई। संत राममंगल दास जी के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।

कार्यक्रम का संचालन कल्याणं करोति के सदस्य संजय शुक्ला ने किया। संस्था लखनऊ के महामंत्री राष्ट्र गौरव शर्मा और उदय भान पाठक ने सभी अतिथियों और नेत्र रोगियों का माला पहनाकर स्वागत किया। महामंत्री ने हिंदू नववर्ष के शुभ अवसर पर सभी उपस्थित नेत्र रोगियों के निशुल्क ऑपरेशन की घोषणा की, जिससे जरूरतमंदों को और अधिक लाभ मिल सके।

नेत्र रोगियों को मिली रोशनी

श्री दीनबन्धु नेत्र चिकित्सालय के प्रबंधक देव नारायण मिश्र ने चिकित्सालय की स्थापना से लेकर अब तक की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की। उन्होंने महंत नृत्यगोपाल दास जी का आभार प्रकट करते हुए कहा कि उनकी कृपा से लाखों नेत्र रोगियों को रोशनी मिल रही है।

नोएडा से पधारे मनीष प्रताप सिंह, मेघना सिंह और लखनऊ से आईं कविता सिंह ने नेत्र रोगियों को अपनी शुभकामनाएं प्रेषित कीं और चिकित्सालय का अवलोकन किया। इस अवसर पर डॉ. वाई. पी. तिवारी, डॉ. पारिजात, डॉ. आकाश, डॉ. निधि सिंह, लक्ष्मण तिवारी, हनुमान मिश्र, वीरेंद्र यादव, अनुराग, शिवम् सहित चिकित्सालय के अनेक कर्मचारी, नेत्र रोगी और उनके परिजन भारी संख्या में उपस्थित रहे।

समारोह के अंत में सभी नेत्र रोगियों को लंच पैकेट और मिष्ठान वितरित कर सम्मानपूर्वक विदा किया गया। इस आयोजन ने यह सिद्ध कर दिया कि सही सेवा भाव और समर्पण से समाज के जरूरतमंद वर्ग को एक नई रोशनी और आशा दी जा सकती है।

रिपोर्ट: रंजीत सिंह राणा

Shivam Verma
Author: Shivam Verma

Description

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें