Baghpat News: जिले के बड़ौत शहर में बीती रात एक हैरान करने वाली घटना सामने आई, जिसने पुलिस व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। बाजार क्षेत्र में स्थित एक मेडिकल स्टोर को चोरों ने अपना निशाना बनाने की कोशिश की, और चौंकाने वाली बात यह रही कि यह स्टोर बाजार पुलिस चौकी से महज कुछ कदमों की दूरी पर स्थित है। बावजूद इसके, वहां तैनात पुलिसकर्मी गहरी नींद में सोते रहे और बदमाश निडर होकर वारदात को अंजाम देने की कोशिश करते रहे।
घटना भारत मेडिकल स्टोर की है, जहां चोर देर रात दुकान का मुख्य ताला तोड़कर शटर उठाने में कामयाब हो गए। लेकिन जैसे ही उन्होंने अंदर घुसने की कोशिश की, उन्हें शीशे का बंद दरवाज़ा रास्ते में मिला। चोरों ने दरवाजा तोड़ने की हिम्मत नहीं जुटाई और बिना कुछ चुराए ही भाग निकले।
सुबह जब दुकान मालिक अपने प्रतिष्ठान पर पहुंचे, तो उन्हें ताले और शटर की हालत देख घटना का अंदाजा हुआ। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, ताकि बदमाशों की पहचान की जा सके।
स्थानीय व्यापारियों और आमजन में इस घटना को लेकर गहरा आक्रोश है। व्यापारियों का कहना है कि जब पुलिस चौकी के पास ही इस तरह की वारदात हो सकती है, तो बाकी इलाकों की सुरक्षा की कल्पना करना मुश्किल है। व्यापारी संघ ने रात के समय पुलिस गश्त बढ़ाने और चौकी में सतर्क व जिम्मेदार कर्मियों की तैनाती की मांग की है।
एक स्थानीय दुकानदार ने नाराज़गी जाहिर करते हुए कहा, “हम अपनी मेहनत से दुकान चलाते हैं, लेकिन जब पुलिस चौकी के पास ही चोरी की कोशिश होती है और पुलिस को भनक तक नहीं लगती, तो हम किस पर भरोसा करें?” फिलहाल पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और जल्द ही दोषियों को पकड़ा जाएगा।

Author: Shivam Verma
Description