Baghpat News: बागपत जिले के सिंघावली अहीर थाना क्षेत्र से रिश्तों को शर्मसार कर देने वाली एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। डोला गांव में ससुराल पक्ष द्वारा एक दामाद को सरेआम बेरहमी से पीटने का मामला सामने आया है। हैरानी की बात यह रही कि घटना के दौरान पीड़ित की पत्नी वहीं खड़ी रही और मूकदर्शक बनी सब कुछ देखती रही। इस पूरे घटनाक्रम का सीसीटीवी फुटेज अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
पीड़ित युवक रोहित, जो बिजली विभाग में संविदा कर्मचारी हैं, ने आरोप लगाया कि शनिवार की रात को उसकी पत्नी ने अपने भाइयों को बुलाकर उसे पीटवाया। रोहित के अनुसार, उसने अपनी पत्नी से घर में आए एक अनजान व्यक्ति के बारे में पूछ लिया था, जिसे लेकर विवाद इतना बढ़ा कि उसकी पत्नी ने अपने परिवार को बुला लिया।
रोहित का दावा है कि देर रात सात युवक जबरन घर में घुस आए और उसे गली में पकड़कर पीटना शुरू कर दिया। मारपीट के दौरान युवकों ने उसके सिर पर ईंट से हमला किया, जिससे वह लहूलुहान हो गया। यही नहीं, घटना के बीच-बचाव में आए रोहित के चाचा बिजेंद्र और भाभी प्रीति को भी हमलावरों ने नहीं बख्शा और उनके साथ भी धक्का-मुक्की व मारपीट की गई।
इस पूरी घटना में सबसे दर्दनाक पहलू यह रहा कि रोहित की पत्नी, जोकि उसी समय घटनास्थल पर मौजूद थी, अपने पति की पिटाई को चुपचाप देखती रही। न उसने विरोध किया और न ही मदद के लिए आगे आई।
घटना के बाद घायल रोहित थाने पहुंचा और पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी। पुलिस ने पीड़ित का मेडिकल परीक्षण करवाया और तहरीर भी दर्ज कर ली है। हालांकि, अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है। इस मामले में सिंघावली अहीर थाने के पुलिस अधिकारियों का कहना है कि वायरल वीडियो के आधार पर पूरे मामले की जांच की जा रही है। पीड़ित की तहरीर ले ली गई है और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।

Author: Shivam Verma
Description