Bihar Assembly Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दौरान बक्सर जिले के डुमरांव में शनिवार को बड़ा हंगामा देखने को मिला। बीजेपी सांसद और उम्मीदवार मनोज तिवारी के रोड शो पर आरजेडी समर्थकों ने कथित रूप से हमला कर दिया। मनोज तिवारी ने आरोप लगाया कि कुछ लोगों ने नारेबाजी की, गालियां दीं और उनकी गाड़ियों पर डंडों से हमला किया।
उन्होंने कहा कि रोड शो के दौरान कुछ लोग शुरू से ही विरोध के मूड में थे। पहले उनकी गाड़ियों की हूटिंग हुई और बाद में आरजेडी समर्थकों ने उनके वाहन पर पार्टी का झंडा लगाने की कोशिश की। जब इसका विरोध किया गया, तो उन लोगों ने गाड़ियों को घेरकर हमला कर दिया। स्थिति इतनी बिगड़ गई कि ड्राइवरों को तेजी से गाड़ियां निकालनी पड़ीं।
मनोज तिवारी ने बताया, “हमें लगा कि कहीं मोकामा जैसी घटना न हो जाए, इसलिए मैंने तुरंत रोड शो का रूट बदलवाया। लेकिन तभी समर्थकों ने हमारी गाड़ियों पर डंडे बरसाए और शीशे तोड़ने की कोशिश की।”
चुनावी माहौल में बढ़ता तनाव
इस घटना के बाद मनोज तिवारी ने इसे लोकतंत्र पर सीधा हमला बताया। उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान हिंसा और डर का माहौल बनाना बेहद गंभीर अपराध है और चुनाव की निष्पक्षता पर प्रश्नचिह्न लगाता है।
बीजेपी सांसद ने बताया कि उन्होंने मामले की शिकायत एसपी (SP) से की है और चुनाव आयोग में भी इसकी औपचारिक रिपोर्ट दर्ज कराई है। उन्होंने आरोप लगाया कि विपक्षी महागठबंधन जानबूझकर हिंसा का वातावरण बना रहा है ताकि जनता में भय फैलाया जा सके।
मनोज तिवारी की चुनाव आयोग से अपील
मनोज तिवारी ने चुनाव आयोग से तुरंत और सख्त कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि स्थानीय गवाहों और वीडियो फुटेज के आधार पर दोषियों की पहचान कर जल्द से जल्द गिरफ्तारी होनी चाहिए।
उन्होंने कहा, “अगर इस तरह की घटनाओं पर रोक नहीं लगी, तो बिहार में निष्पक्ष चुनाव कराना मुश्किल हो जाएगा। प्रशासन और चुनाव आयोग को मिलकर ऐसे असामाजिक तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए।”
Author: Shivam Verma
Description










