Bijnor Crime News: जिले के किरतपुर थाना क्षेत्र के गोविंदपुर गांव में सोमवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई जब गौसेवा बजरंग दल के जिला संयोजक मोंटी बजरंगी (25) की गला रेतकर हत्या कर दी गई। युवक का शव खून से लथपथ चारपाई पर पड़ा मिला, जबकि उसकी मां और सौतेले पिता बेहोशी की हालत में पास के कमरे में पाए गए। पुलिस ने प्राथमिक जांच में हत्या की आशंका के आधार पर मृतक के सौतेले भाई को हिरासत में ले लिया है।
पड़ोसी की सूझबूझ से खुला मामला
सुबह करीब 7 बजे गांव के ही खुर्शीद, जो रोज की तरह मोंटी के घर गाय का दूध निकालने आता था, ने कई बार आवाज लगाई लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। शक होने पर उसने पड़ोसियों को बुलाया और घर के अंदर घुसकर देखा तो सभी के होश उड़ गए। मोंटी बजरंगी का शव खून से सना हुआ चारपाई पर पड़ा था। उसके गले पर धारदार हथियार से हमला किया गया था, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो चुकी थी। वही कमरे में उसकी मां विनोद देवी और सौतेले पिता बलराम सिंह उर्फ बल्ले बेहोश अवस्था में पड़े मिले।
हत्या के बाद शव को गड्ढे में छिपाने की थी योजना?
मोंटी के घर के पास वाले एक कमरे में पुलिस को लगभग पांच फीट गहरा एक गड्ढा भी मिला है। इस बात की आशंका जताई जा रही है कि हत्यारे ने शव को गड्ढे में दबाने की योजना बनाई थी लेकिन किसी कारणवश वह ऐसा नहीं कर सका।
पुलिस ने शुरू की जांच, सौतेला भाई हिरासत में
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। घायल माता-पिता को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया। जांच में पुलिस ने मृतक के सौतेले भाई मोंटू को हिरासत में लिया है। पुलिस को शक है कि हत्या के पीछे पारिवारिक रंजिश या किसी आपसी विवाद का हाथ हो सकता है।
एएसपी सिटी संजीव बाजपेयी भी घटनास्थल पर पहुंचे और जांच की बारीकी से निगरानी की। उन्होंने बताया कि, “हत्या के कारणों की गहराई से जांच की जा रही है। मृतक के सौतेले भाई से पूछताछ की जा रही है, अन्य संभावित पहलुओं को भी ध्यान में रखा जा रहा है।”
हंगामे की स्थिति
गौसेवा बजरंग दल के जिला संयोजक की हत्या की खबर फैलते ही हिंदू संगठनों में आक्रोश की लहर दौड़ गई। बड़ी संख्या में संगठन के नेता और कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और प्रशासन के खिलाफ नाराजगी जाहिर की। उन्होंने दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कड़ी सजा देने की मांग की।

Author: Shivam Verma
Description