Bulandshahr News: प्रदेशभर में जुम्मा ए अलविदा की नमाज को लेकर पुलिस प्रशासन हाई अलर्ट पर था। सड़कों और मस्जिदों के आसपास पुलिस बल तैनात किया गया था, ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके। हालांकि, बुलंदशहर कोतवाली देहात क्षेत्र के जुलेपुरा में जन्नत मस्जिद के बाहर एक ही समुदाय के दो पक्षों के बीच जमकर बवाल हो गया।
हिसाब-किताब को लेकर शुरू हुआ विवाद
जुम्मा ए अलविदा की नमाज के बाद जन्नत मस्जिद के बाहर दो पक्षों में हिसाब-किताब को लेकर विवाद शुरू हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों ओर से लाठी-डंडे और ईंट-पत्थर चलने लगे। इस झगड़े में एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित करने के लिए बल प्रयोग किया। पुलिस ने घटनास्थल से लगभग डेढ़ दर्जन डंडे, पत्थर और भगदड़ के दौरान छूटी चप्पलें बरामद की हैं।
सहकारी नगर पुलिस चौकी इंचार्ज विक्रम सिंह ने 9 नामजद सहित अज्ञात बलवाइयों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। पुलिस के अनुसार, मस्जिद के हिसाब-किताब को लेकर ही विवाद हुआ था, जिसे लेकर दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए।
पुलिस की एफआईआर के अनुसार, अपराह्न करीब 2:30 बजे सूचना मिली कि ग्राम जुलेपुरा की जन्नत मस्जिद के पास दो पक्ष आपस में भिड़ गए हैं। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया और ईंट-पत्थर बरसाने लगे। स्थिति इतनी बिगड़ गई कि आसपास के दुकानदारों ने डर के कारण अपनी दुकानें बंद कर दीं और स्थानीय लोगों ने अपने घरों के दरवाजे और खिड़कियां बंद कर लीं।
बवाल में कई लोग घायल हुए, जिनमें मुरसलीन, अब्दुल कदीर, दीन मोहम्मद, शमीम, शौकत अली, अलफेज, इमरान, परवेज, मौबीन और अन्य शामिल हैं। पुलिस ने इनके खिलाफ बीएनएस की धारा 109, 190, 191(2) और 191(3) के तहत मामला दर्ज किया है। गंभीर रूप से घायल लोगों को हायर मेडिकल सेंटर रेफर किया गया है।
कई उपद्रवी गिरफ्तार
पुलिस ने इस मामले में कई उपद्रवियों को गिरफ्तार कर लिया है और बाकी आरोपियों की तलाश की जा रही है। पुलिस प्रशासन ने साफ कर दिया है कि ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई की जाएगी, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं दोबारा न हों।
बवाल के तुरंत बाद पुलिस बल ने स्थिति पर काबू पा लिया और इलाके में शांति बहाल कर दी गई। वरिष्ठ अधिकारियों ने घटनास्थल का दौरा किया और कानून-व्यवस्था को बनाए रखने के निर्देश दिए।

Author: Shivam Verma
Description