Translate Your Language :

Home » उत्तर प्रदेश » चन्दौली » Chandauli News: एडीजी ने दिखाई ‘रन फॉर यूनिटी’ को हरी झंडी, सरदार पटेल की जयंती पर एकता के संदेश से गूंजा शहर

Chandauli News: एडीजी ने दिखाई ‘रन फॉर यूनिटी’ को हरी झंडी, सरदार पटेल की जयंती पर एकता के संदेश से गूंजा शहर

Chandauli News Run For Unity
Facebook
X
WhatsApp

Chandauli News: लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर शुक्रवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर के चकिया तिराहे पर “रन फॉर यूनिटी” का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर वाराणसी जोन के एडीजी पियूष मार्डिया ने हरी झंडी दिखाकर दौड़ की शुरुआत की। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य देश में एकता, अखंडता और राष्ट्रीय एकजुटता का संदेश देना था।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

चकिया तिराहे से अलीनगर तक दौड़ी ‘रन फॉर यूनिटी’

यह दौड़ पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर के चकिया तिराहे से प्रारंभ होकर महिला थाना, मुगलसराय थाना होते हुए अलीनगर थाना तक संपन्न हुई। दौड़ में पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ-साथ समाजसेवी संगठनों, शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थियों और आम नागरिकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

कार्यक्रम में डीआईजी वाराणसी वैभव कृष्ण, पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे, अपर पुलिस अधीक्षक अनंत चंद्रशेखर, सीओ सकलडीहा स्नेहा तिवारी, सीओ दीनदयाल नगर कृष्ण मुरारी शर्मा, मुगलसराय थाना अध्यक्ष गगन राज सिंह तथा अलीनगर थाना अध्यक्ष अनिल कुमार पांडे उपस्थित रहे।

देशभक्ति नारों से गूंजा चंदौली

‘रन फॉर यूनिटी’ के दौरान प्रतिभागियों ने “एक भारत, श्रेष्ठ भारत”, “देश की एकता ही हमारी शक्ति” जैसे जोशीले नारों से पूरे मार्ग को देशभक्ति से सराबोर कर दिया। पुलिस विभाग द्वारा कार्यक्रम के सुचारू संचालन के लिए सुरक्षा और यातायात की विशेष व्यवस्था की गई थी, जिससे दौड़ बिना किसी व्यवधान के संपन्न हो सकी।

एडीजी ने युवाओं को दी एकता की प्रेरणा

एडीजी पियूष मार्डिया ने अपने संबोधन में कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल ने स्वतंत्र भारत की एकता और अखंडता की मजबूत नींव रखी थी। उनका जीवन इस बात का प्रतीक है कि विविधताओं में भी एकता संभव है। उन्होंने युवाओं से देश की एकता और अखंडता की रक्षा के लिए सदैव तत्पर रहने का आह्वान किया।

राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ के साथ हुआ समापन

कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सभी लोगों ने सरदार पटेल के आदर्शों पर चलने और राष्ट्रीय एकता को बनाए रखने की शपथ ली। “रन फॉर यूनिटी” के माध्यम से पूरे जनपद में भाईचारे, सद्भाव और राष्ट्रीय एकता का संदेश गूंज उठा।

Shivam Verma
Author: Shivam Verma

Description

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें