Translate Your Language :

Home » उत्तर प्रदेश » चन्दौली » Chandauli News: चकरघट्टा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, पांच लीटर कच्ची शराब के साथ एक गिरफ्तार

Chandauli News: चकरघट्टा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, पांच लीटर कच्ची शराब के साथ एक गिरफ्तार

One arrested with five liters of raw liquor
Facebook
X
WhatsApp

Chandauli News: जिले में अवैध शराब के कारोबार पर शिकंजा कसते हुए चकरघट्टा पुलिस ने एक अहम सफलता हासिल की है। पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत ग्राम भैसोड़ा में दबिश देकर पुलिस ने पांच लीटर कच्ची देशी शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

मुखबिर की सूचना पर हुई तत्काल कार्रवाई

जानकारी के अनुसार, चकरघट्टा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले भैसोड़ा गांव में अवैध शराब के कारोबार की सूचना मुखबिर के माध्यम से पुलिस को प्राप्त हुई थी। सूचना मिलते ही चकरघट्टा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गांव में दबिश दी। दबिश के दौरान पुलिस ने नर्वदापुर गांव निवासी राजेन्द्र कुमार (उम्र लगभग 59 वर्ष) को संदिग्ध अवस्था में पकड़ा।

जब पुलिस ने उसकी तलाशी ली, तो उसके पास से एक प्लास्टिक के डिब्बे (पिपिया) में भरी हुई पांच लीटर कच्ची देशी शराब बरामद की गई। मौके पर ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।

आबकारी अधिनियम के तहत दर्ज हुआ मुकदमा

चकरघट्टा थाना पुलिस ने राजेन्द्र कुमार के खिलाफ मुकदमा अपराध संख्या 27/2025, धारा 60 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया है। गिरफ्तारी के बाद आरोपी को विधिक प्रक्रिया के तहत न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

इस पूरी कार्रवाई को अंजाम देने में पुलिस टीम की सतर्कता और तत्परता स्पष्ट रूप से देखने को मिली। टीम में उपनिरीक्षक वीरेन्द्र कुमार, हेड कांस्टेबल अनिल कुमार सिंह, अभिषेक पाल और कमलेश पाण्डेय शामिल रहे।

Shivam Verma
Author: Shivam Verma

Description

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें