Etawah News: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और वरिष्ठ नेता शिवपाल सिंह यादव ने बुधवार को इटावा के महेवा ब्लॉक में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के अनावरण के दौरान बड़ा बयान दिया। इस मौके पर उन्होंने संविधान की अहमियत पर जोर देते हुए स्पष्ट शब्दों में अधिकारियों को चेताया कि जो अधिकारी संविधान का पालन नहीं करेंगे, सत्ता में आने पर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
बाबा साहब का सपना अभी अधूरा है: शिवपाल
11 फुट ऊंची बाबा साहब की प्रतिमा के अनावरण के अवसर पर शिवपाल सिंह यादव ने एक जनसभा को संबोधित किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा, “बाबा साहब भीमराव अंबेडकर ने हम सभी को एक मजबूत और समानता पर आधारित संविधान दिया। मगर आज भी समाज का कमजोर वर्ग—दलित, पिछड़ा, अल्पसंख्यक—पीछे छूटता जा रहा है। जो सपना बाबा साहब ने देखा था, वह अभी अधूरा है। समाजवादी पार्टी उस अधूरे सपने को पूरा करने का संकल्प लेती है।”
उन्होंने आगे कहा कि बाबा साहब ने केवल एक किताब नहीं दी, बल्कि समाज के दबे-कुचले वर्गों को आवाज दी, अधिकार दिए और न्याय की राह दिखाई। लेकिन कुछ अधिकारी आज भी उन अधिकारों को देने से पीछे हट रहे हैं। यह न केवल संवैधानिक मूल्यों के खिलाफ है बल्कि सामाजिक अन्याय को बढ़ावा देने जैसा है।
संविधान को अनदेखा करने वाले अफसरों की बनेगी सूची
शिवपाल यादव ने जनसभा में मौजूद कार्यकर्ताओं और जनता से अपील करते हुए कहा, “जो अधिकारी संविधान की अनदेखी कर रहे हैं, गरीबों और मजलूमों का शोषण कर रहे हैं, उनके नामों की एक सूची तैयार करें। हम भी अपनी ओर से एक सूची तैयार कर रहे हैं। आने वाले समय में जब समाजवादी पार्टी सत्ता में आएगी, तो उन अफसरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।”
उन्होंने यह भी जोड़ा कि यह लड़ाई सिर्फ एक राजनीतिक मकसद नहीं है, बल्कि यह संविधान की रक्षा और सामाजिक न्याय की बहाली की लड़ाई है।
अखिलेश यादव भी रहे मौजूद
इस कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव भी मौजूद थे। दोनों नेताओं ने बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी और सामाजिक समरसता को मजबूत करने का संकल्प दोहराया।

Author: Shivam Verma
Description