Ghaziabad News: गाजियाबाद की राजनीति में एक फटे कुर्ते ने जो तूफान मचाया, उसने आखिरकार प्रदेश सरकार को भी बड़ा कदम उठाने पर मजबूर कर दिया। लोनी के भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर और गाजियाबाद के तत्कालीन पुलिस कमिश्नर अजय कुमार मिश्रा के बीच लंबे समय से चल रही तनातनी अब अपने अंजाम तक पहुंच चुकी है। नतीजा यह हुआ कि अजय मिश्रा को गाजियाबाद से हटाकर प्रयागराज ट्रांसफर कर दिया गया है।
कलश यात्रा बना टकराव की वजह
पूरा विवाद 20 मार्च से शुरू हुआ था, जब लोनी में आयोजित राम कथा मंगल कलश यात्रा के दौरान पुलिस और विधायक के समर्थकों के बीच झड़प हो गई। विधायक गुर्जर का आरोप था कि पुलिस ने यात्रा को रोकने की कोशिश की और उनके समर्थकों के साथ दुर्व्यवहार किया गया। इस झड़प में उनका कुर्ता फट गया — और यहीं से मामला तूल पकड़ गया।
फटे कुर्ते के साथ विधायक ने इस मुद्दे को प्रदेश सरकार तक पहुंचाया। उन्होंने इसे हिंदू आस्था पर हमला बताया और सीधे गाजियाबाद पुलिस कमिश्नर पर कार्रवाई की मांग करते हुए लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। तस्वीरें और वीडियो वायरल हुए, और धीरे-धीरे यह एक स्थानीय विवाद से सियासी मुद्दा बन गया।
योगी सरकार ने लिया संज्ञान
लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने केवल पुलिस कमिश्नर पर आरोप नहीं लगाए, बल्कि गाजियाबाद में गौकशी, प्रशासन की निष्क्रियता और खुद पर साजिश के तहत हत्या की योजना के आरोप भी लगाए। उन्होंने कहा कि 9 MM की 25 पिस्टल खरीदी गई हैं, जिससे उनकी हत्या की साजिश रची जा रही है।
गुर्जर ने कहा कि गाजियाबाद में अधिकारी गाय का पैसा खा रहे हैं और फील्ड वर्क के बजाय केवल राजनीति कर रहे हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर पूरे मामले की शिकायत की और सीएम योगी ने उन्हें कमिश्नर को हटाने का आश्वासन भी दिया था।
IPS अजय मिश्रा का ट्रांसफर, आगरा से आई नई तैनाती
मंगलवार देर रात जारी हुए ट्रांसफर आदेश में यूपी के 11 आईपीएस अफसरों का तबादला हुआ। इस सूची में अजय मिश्रा का नाम भी शामिल था। उन्हें गाजियाबाद से हटाकर प्रयागराज रेंज में पुलिस महानिरीक्षक के पद पर भेजा गया है।
उनकी जगह अब आगरा के पुलिस कमिश्नर जे. रविंद्र गौड़ को गाजियाबाद की कमान सौंपी गई है। जे. रविंद्र गौड़ 2005 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं और उनकी गिनती प्रदेश के तेजतर्रार अफसरों में होती है।

Author: Shivam Verma
Description