Translate Your Language :

Home » देश-विदेश » Hanuman Jayanti 2025: हनुमान जयन्ती पर देश भर में धूम भक्तों पर दिख रहा इस उत्सव का रंग, अयोध्या से लेकर कर्नाटक तक भक्तिमय माहौल

Hanuman Jayanti 2025: हनुमान जयन्ती पर देश भर में धूम भक्तों पर दिख रहा इस उत्सव का रंग, अयोध्या से लेकर कर्नाटक तक भक्तिमय माहौल

Hanuman Jayanti ki hardik shubhkamnayen
Facebook
X
WhatsApp

Hanuman Jayanti 2025: चैत्र पूर्णिमा पर पूरा देश आज हनुमान जयंती के पावन पर्व पर आस्था और भक्ति में डूबा नजर आया। संकटमोचन श्री हनुमान जी के जन्मोत्सव पर मंदिरों में श्रद्धालुओं का तांता लग रहा है, तो वहीं दूसरी ओर देश के बड़े नेताओं ने भी इस शुभ अवसर पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

हनुमानगढ़ी (अयोध्या) में भक्तों की भारी भीड़

रामनगरी अयोध्या में हनुमान जयंती का उल्लास देखते ही बनता था। सुबह से ही श्रद्धालुओं की लंबी कतारें हनुमानगढ़ी में देखी गईं। भक्तों ने सरयू नदी में स्नान कर हनुमान जी के दर्शन किए। साथ ही रामलला के दर्शन के लिए भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु श्रीराम मंदिर पहुंचे। पूजा-पाठ, सुंदरकांड का पाठ और भजन-कीर्तन से अयोध्या की गलियों में आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार हो गया।

लखनऊ में हनुमान सेतु मंदिर पर विशेष पूजा

राजधानी लखनऊ स्थित हनुमान सेतु मंदिर में भी हनुमान जयंती की विशेष धूम रही। यहाँ सुबह से ही भक्तों की भीड़ उमड़ी रही। सुंदरकांड का पाठ हुआ, महाआरती का आयोजन किया गया और पूरे परिसर में भक्ति भाव की गूंज सुनाई दी।

भोपाल में ऐतिहासिक मंदिरों में विशेष आयोजन

भोपाल में भी हनुमान जयंती के अवसर पर कई धार्मिक कार्यक्रम आयोजित हुए। खेड़ापति हनुमान मंदिर में दोपहर 12 बजे महाआरती और फिर भंडारे का आयोजन हुआ। वहीं मरघटिया महावीर मंदिर में अखंड रामायण का पाठ, मंगल आरती और भंडारा संपन्न हुआ। यहाँ का मंदिर लगभग 350 साल पुराना है, जो एक विशेष ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व रखता है।

जबलपुर में विविधता में एकता की मिसाल

जबलपुर के पांच माता मंदिर में हनुमान जयंती पर “विविधता में एकता” का सुंदर संदेश देने वाली विशेष थाली सजाई गई, जिसमें देशभर के 56 पारंपरिक व्यंजन और 5000 किलो का विशाल लड्डू बजरंगबली को अर्पित किया गया। यह आयोजन सेवा समिति और महिला मंडल द्वारा तीन दिवसीय भव्य समारोह के तहत किया जा रहा है। थाली में कश्मीर से मेवे, गुजरात से फाफड़ा-जलेबी, उत्तर प्रदेश से लइया, बनारसी पान, बिहार का लिट्टी-चोखा और बेल का शरबत जैसे व्यंजन शामिल थे।

कर्नाटक में भी दिखा भक्ति का उत्साह

कलबुर्गी के श्री कोरंटी हनुमान मंदिर में विशेष पूजा, हवन और आरती का आयोजन किया गया। स्थानीय श्रद्धालु बड़े उल्लास के साथ इस धार्मिक अनुष्ठान में शामिल हुए।

देश के सभी बड़े नेताओं की ओर से शुभकामनाएं

देश के प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी ने ट्वीट कर सभी देशवासियों को हनुमान जयंती की शुभकामनाएं देते हुए लिखा, “देशवासियों को हनुमान जयंती की ढेरों शुभकामनाएं। संकटमोचन की कृपा से आप सभी का जीवन सदैव स्वस्थ, सुखी और संपन्न रहे, यही कामना है।

गृहमंत्री अमित शाह ने X पर लिखा, “समस्त देशवासियों को श्री हनुमान जन्मोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएँ। संकट मोचन भगवान बजरंगबली सभी के कष्टों को दूर कर बल, बुद्धि, विवेक और दीर्घायु प्रदान करें। जय श्री राम!”

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी इस पावन अवसर पर प्रदेशवासियों और देशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए लिखा, “श्रीरामदूतं शरणं प्रपद्ये,  श्री हनुमान जयंती की सभी श्रद्धालुओं एवं प्रदेश वासियों को मंगलमय शुभकामनाएं! प्रभु श्री राम के परम भक्त, संकटमोचन श्री हनुमान जी की कृपा सभी पर बनी रहे। बल, बुद्धि, विद्या के दाता भगवान महाबीर की कृपा से सभी के जीवन में सुख, शांति, समृद्धि और आरोग्यता का वास हो, यही प्रार्थना है। ॐ हनुमते नमः”

इन्हें भी पढ़ें

वाराणसी में शोभायात्रा का आयोजन

काशी में हनुमान जयंती पर 25वीं वर्षगांठ के मौके पर भव्य शोभायात्रा निकाली गई। इसमें उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय भी शामिल हुए। उन्होंने कहा, “यह आयोजन हम लगातार 25 सालों से कर रहे हैं और यह काशीवासियों की आस्था का प्रतीक बन चुका है।”

Shivam Verma
Author: Shivam Verma

Description

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें