HMPV Virus in Lucknow : यूपी की राजधानी लखनऊ में चीन के ह्यूमन मेटाक्यूमो वायरस (HMPV) ने दस्तक दे दी है। प्रदेश में गुरुवार को HMPV वायरस का पहला केस मिला। यहाँ लखनऊ की एक 60 साल की महिला एचएमपीवी (HMPV) वायरस से पॉजिटिव पाई गई है। मिली जानकारी के अनुसार, महिला की HMPV से पॉजिटिव रिपोर्ट लखनऊ के चरक हॉस्पिटल की है। महिला को बुखार था और सांस फूल रही थी, जिसके बाद उसे पहले लखनऊ के केजीएमयू (KGMU) में दिखाया गया, जहां से डॉक्टरों ने प्राइमरी इलाज के बाद महिला को बलरामपुर हॉस्पिटल रेफर कर दिया।
संक्रमित महिला केजीएमयू में भर्ती
बता दे कि लखनऊ के राजेंद्रनगर की रहने वाली करीब 60 वर्षीय महिला ऊषा शर्मा को बुखार और खांसी आने के साथ साथ सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। महिला ने लखनऊ के चरक अस्पताल में दिखाया, जहां से प्राइवेट अस्पताल के डॉक्टरों ने महिला को HMPV का पॉजिटिव बताकर केजीएमयू (KGMU) भेज दिया और फिर महिला को बलरामपुर अस्पताल रेफर कर दिया गया। बलरामपुर अस्पताल में महिला को भर्ती कर लिया गया है।
दोबारा जांच के लिए भेजे गए सैम्पल
इस मामले पर लखनऊ के बलरामपुर अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. संजय तेवतिया ने बताया कि सरकारी अस्पतालों में प्राइवेट अस्पताल की रिपोर्ट मान्य नहीं है। महिला को प्राथमिकता पर अस्पताल में भर्ती कर लिया गया है और साथ ही उसके सैम्पल लेकर दोबारा से जांच के लिए केजीएमयू (KGMU) भेजे गए हैं। 48 घंटे बाद रिपोर्ट आएगी, जिससे ही तय होगा कि वह HMPV से संक्रमित है या नहीं।
वही देश के कर्नाटक, तमिलनाडु और गुजरात में भी ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं। जिसमे नागपुर में जिन बच्चों में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (एचएमपीवी) संक्रमण मिला है। उनकी उम्र 7 और 13 साल है। इस वायरस के लक्षणों की पहचान के लिए बच्चों को खांसी और बुखार की शिकायत थी। जिसके बाद उनका टेस्ट किया गया। इसमें दोनों बच्चों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
