Jalaun News: सोमवार की सुबह जालौन जनपद के आटा थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया। कानपुर-झांसी हाईवे पर भभुआ मजार के पास एक खड़े डंपर में पीछे से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने जबरदस्त टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि पीछे से टकराया डंपर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, खासतौर पर उसकी केबिन। इस दुर्घटना में चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि खलासी गंभीर रूप से घायल हो गया।
कैसे हुआ हादसा
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, सोमवार सुबह लगभग 6 बजे के आसपास कानपुर की ओर से आ रहा डंपर तेज रफ्तार में था। भभुआ मजार के नजदीक जैसे ही वह पहुंचा, वह सड़क किनारे पहले से खड़े एक डंपर में पीछे से जा घुसा। टक्कर इतनी तेज थी कि पीछे वाले डंपर की केबिन पूरी तरह चकनाचूर हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और टोल प्लाजा की राहत टीम मौके पर पहुंची। केबिन में बुरी तरह फंसे चालक जीतू और खलासी कुलदीप को निकालने के लिए टीम को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। करीब आधे घंटे की मेहनत के बाद दोनों को बाहर निकाला जा सका।
मौके पर चालक की मौत
चालक जीतू की हालत बेहद गंभीर थी और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं खलासी कुलदीप को गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज भिजवाया गया, जहां उसकी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। हादसे के बाद हाईवे पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। दुर्घटनाग्रस्त डंपरों के चलते सड़क पर लंबा जाम लग गया। पुलिस ने कड़ी मेहनत कर क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाया और यातायात सामान्य कराया। आटा थाना पुलिस ने मृतक चालक जीतू के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही घटना की जानकारी उसके परिजनों को भी दे दी गई है।

Author: Shivam Verma
Description