Jalaun News: जालौन जिले के डकोर कोतवाली क्षेत्र में रविवार सुबह एक दर्दनाक हादसे ने सबको झकझोर कर रख दिया। ग्राम जैसारी कला में रिश्तेदारी में आए एक युवक की बेतवा नदी में नहाते समय डूबने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि यह हादसा घाट पर बने गहरे गड्ढे की वजह से हुआ, जिसकी जानकारी पहले से किसी को नहीं थी।
दोस्ती की मस्ती में बदला मातम
सुबह के वक्त जैसारी गांव निवासी नृपत मोहित, हिमांशु प्रद्युम्न राजपूत, और राज राजपूत समेत पांच दोस्त मिलकर बेतवा नदी नहाने पहुंचे थे। सभी ने चैन बनाकर नदी में उतरना शुरू किया, लेकिन तभी एक अनहोनी ने सबको हिला दिया। नहाते वक्त राज का पैर अचानक फिसल गया और वह घाट पर बने एक गहरे गड्ढे में जा गिरा। पानी की तेज धार और गहराई की वजह से वह डूबता चला गया।
राज को डूबता देख उसके दोस्तों ने तुरंत बचाने की कोशिश की, लेकिन वह सफल नहीं हो सके। वे खुद भी पानी की गहराई में डूबते-उतराते किसी तरह जान बचाकर बाहर निकले, लेकिन राज गहरे पानी में समा गया। परिजनों ने बताया कि राज जैसारी कला में एक पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने आया था। कार्यक्रम की खुशी कब मातम में बदल गई, किसी को पता ही नहीं चला। घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है और गांव में भी शोक का माहौल छा गया है।
गोताखोरों की मदद से शव बरामद
हादसे की खबर मिलते ही घटनास्थल पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। सूचना मिलते ही परिजन भी वहां पहुंचे। मौके पर बुलाए गए गोताखोरों ने घंटों मशक्कत के बाद युवक के शव को पानी से बाहर निकाला। शव मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच-पड़ताल कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
घाट की लापरवाही से हुआ हादसा
स्थानीय लोगों और परिजनों का कहना है कि यह हादसा घाट संचालकों की लापरवाही के चलते हुआ है। घाट पर जगह-जगह बिना किसी चेतावनी के गहरे गड्ढे बना दिए गए हैं, जिससे ऐसे हादसे होने का खतरा बना रहता है। न तो कोई सुरक्षा व्यवस्था है और न ही कोई संकेत बोर्ड। प्रशासन की अनदेखी अब एक जिंदगी पर भारी पड़ गई।

Author: Shivam Verma
Description