Jaunpur News: उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में एक हृदयविदारक अपराध का मामला सामने आया है, जिससे मानवता भी शर्मसार हो गई है। यह मामला शाहगंज कोतवाली क्षेत्र का है, जहां एक महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि उसे धोखे से शादी के जाल में फंसाया गया, उसकी संपत्ति हड़पी गई और फिर उसके साथ सामूहिक बलात्कार किया गया। मामला प्रकाश में आने के बाद एसपी के आदेश पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
पूरा मामला क्या है?
शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव की पीड़िता महिला ने बताया कि उसका पहला पति बीमार और शराबी था। उसके पति की दोस्ती इमामपुर, खुटहन थाना क्षेत्र के निवासी आभूषण व्यवसायी प्रदीप सोनी से थी, जिसकी दुकान उनके मकान के सामने थी।
महिला के अनुसार, प्रदीप सोनी अक्सर उनके घर आता-जाता था और धीरे-धीरे महिला के संपर्क में आ गया। उसने प्यार और शादी का झांसा देकर कहा कि उसके पति की मृत्यु के बाद वह उससे विवाह करेगा और जीवनभर साथ निभाएगा। 4 अक्टूबर 2024 को महिला के पहले पति की मृत्यु हो गई। इसके बाद प्रदीप सोनी ने महिला की सास पर दबाव डालकर उसकी करोड़ों की संपत्ति अपने भाई के नाम करा ली।
जब महिला ने शादी का दबाव बनाया, तो उसने सूर्य भगवान को साक्षी मानकर दो गवाहों के सामने शादी कर ली, लेकिन संपत्ति हड़पने के बाद प्रदीप का व्यवहार बदल गया।
चार लोगों ने मिलकर किया गैंगरेप
पीड़िता का आरोप है कि 27 अक्टूबर 2024 की रात प्रदीप अपने भाई ग्राम पंचायत सचिव प्रमोद सोनी और दो अन्य व्यक्तियों के साथ उसके घर में घुस आया। उन्होंने उसे जान से मारने की धमकी दी और धारदार कैंची पेट पर सटा दी। इसके बाद चारों ने बारी-बारी से उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। अपराधियों ने जलती हुई सिगरेट से उसके निजी अंगों को जलाने की भी कोशिश की।
परिजनों ने कराई एफआईआर, फर्जी समझौते की कोशिश
घटना के बाद पीड़िता अपने मायके चली गई और वहां अपने चाची को आपबीती सुनाई। इसके बाद परिजनों ने मिलकर शाहगंज कोतवाली में शिकायत दर्ज करवाई। लेकिन इस दौरान, सुजीत वर्मा नामक व्यक्ति ने ₹100 के फर्जी स्टांप पर पीड़िता के हस्ताक्षर करवा कर मामले को ₹1.5 लाख में रफा-दफा करने की कोशिश की। सुजीत वर्मा ने खुद को एसपी का करीबी बताते हुए धमकी भी दी।
एसपी के आदेश पर मामला दर्ज
पीड़िता न्याय की तलाश में पुलिस अधीक्षक (एसपी) जौनपुर के पास पहुंची। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी ने तत्काल शाहगंज कोतवाली पुलिस को कड़ी फटकार लगाई और मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया।
एसपी के निर्देश के बाद पुलिस ने आरोपी आभूषण व्यवसायी प्रदीप सोनी, उसके भाई ग्राम विकास अधिकारी प्रमोद सोनी, बहन लक्ष्मी और एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 70(1), 333, 351(3), 318(4), 352, 305(A), 127(2) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पीड़िता को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा गया है।
न्याय की मांग
इस घटना के बाद पीड़िता ने न्याय की गुहार लगाई है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है। पुलिस प्रशासन का कहना है कि दोषियों को सख्त से सख्त सजा दिलाई जाएगी।
यह घटना समाज में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े करती है। सरकार और प्रशासन से मांग है कि ऐसे मामलों में त्वरित न्याय सुनिश्चित किया जाए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों।

Author: Shivam Verma
Description