Kannauj News: उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले से एक बड़ा हादसा सामने आया है, जहां एक होटल में खाना बनाते समय गैस सिलेंडर में अचानक आग लग गई। यह घटना बुधवार को सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला बजरिया सैयद मोहम्मद की है, जहां अजमेरी नाम के एक होटल में यह हादसा हुआ। आग लगने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई और लोगों में डर का माहौल बन गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, होटल में जैसे ही खाना बन रहा था, तभी अचानक गैस सिलेंडर ने आग पकड़ ली। आग की लपटें देख होटल कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। जान बचाने और होटल को बड़ी क्षति से बचाने के लिए कर्मचारियों ने जलते हुए सिलेंडर को बाहर की ओर फेंक दिया। लेकिन यह सिलेंडर सीधे सामने मौजूद दुकान के पास खड़ी तीन बाइकों पर जा गिरा। जलते सिलेंडर से उठी आग की लपटों ने पल भर में ही तीनों बाइकों को अपनी चपेट में ले लिया। देखते ही देखते तीनों बाइकें धू-धू कर जलने लगीं।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर चैकी प्रभारी तौकीर खान अपनी टीम के साथ पहुंचे। उन्होंने स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। बाइकें पूरी तरह से जलकर राख हो चुकी थीं और अनुमान है कि इस हादसे में लाखों रुपये का नुकसान हुआ है।
चैकी प्रभारी तौकीर खान ने बताया कि होटल में खाना बनाते समय सिलेंडर में आग लगने की सूचना पर वे तत्काल मौके पर पहुंचे थे। समय रहते आग पर काबू पा लिया गया, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। उन्होंने बताया कि तीन बाइकें आग की चपेट में आने से पूरी तरह से जल गई हैं, हालांकि राहत की बात ये रही कि कोई जानमाल की हानि नहीं हुई है।

Author: Shivam Verma
Description