Lucknow News: उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (UP STF) ने एक बार फिर तस्करी के जाल पर बड़ी कार्रवाई करते हुए लखनऊ से एक कछुआ तस्कर को गिरफ्तार किया है। शुक्रवार रात को की गई इस कार्रवाई में STF की टीम ने बंथरा थाना क्षेत्र के हरौनी मार्ग स्थित लतीफ नगर से अभियुक्त को पकड़ा। आरोपी के कब्जे से 102 जीवित कछुए बरामद किए गए हैं, जो कि ‘इंडियन रुफ्ड टर्टल’ (Indian Roofed Turtle) प्रजाति के बताए जा रहे हैं।
अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क से जुड़ा था तस्कर
गिरफ्तार तस्कर की पहचान पिंकू के रूप में हुई है, जो कि लखनऊ के ही हरौनी इलाके का रहने वाला है। पूछताछ में पिंकू ने खुलासा किया कि वह लंबे समय से कछुओं की अवैध तस्करी के धंधे में संलिप्त है। वह लखीमपुर, बहराइच, सीतापुर और उन्नाव जैसे जिलों से कछुए एकत्र करता था और फिर उन्हें लखनऊ लाकर पश्चिम बंगाल के व्यापारियों को सौंपता था। यहीं से यह खेप बांग्लादेश और म्यांमार के रास्ते चीन, हॉन्गकॉन्ग और मलेशिया जैसे देशों में भेजी जाती थी।
मुखबिर की सूचना पर हुई कार्रवाई
STF अधिकारियों ने बताया कि उन्हें एक विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली थी कि पिंकू नामक तस्कर लखनऊ से कछुओं की बड़ी खेप लेकर बिहार और पश्चिम बंगाल रवाना होने वाला है। सूचना को गंभीरता से लेते हुए STF की टीम ने त्वरित कार्रवाई की और बताए गए स्थान पर पहुंचकर आरोपी को धर दबोचा। मौके से एक मोटरसाइकिल, मोबाइल फोन, आधार कार्ड, पैन कार्ड और 1,770 रुपये नकद भी बरामद किए गए।
वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत कार्रवाई
गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। बरामद किए गए कछुओं को वन विभाग के सुपुर्द किया गया है ताकि उन्हें सुरक्षित स्थान पर पुनर्वासित किया जा सके।
तस्करी पर एसटीएफ की कड़ी नजर
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश STF बीते कुछ समय से वन्य जीवों की तस्करी, नशीले पदार्थों और प्रतिबंधित वस्तुओं के अवैध व्यापार के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है। यह गिरफ्तारी इसी क्रम में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है, जिससे न केवल तस्करी के अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क का खुलासा हुआ है बल्कि वन्य जीव संरक्षण की दिशा में एक मजबूत संदेश भी गया है।

Author: Shivam Verma
Description