Translate Your Language :

Home » उत्तर प्रदेश » महोबा » Mahoba News: पुलिस मुठभेड़ में घायल हुआ बदमाश गिरफ्तार, निकला 25 हजार का इनामी, कुल 9 मामले हैं दर्ज

Mahoba News: पुलिस मुठभेड़ में घायल हुआ बदमाश गिरफ्तार, निकला 25 हजार का इनामी, कुल 9 मामले हैं दर्ज

The miscreant injured in the police encounter was arrested
Facebook
X
WhatsApp

Mahoba News: उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में शनिवार को अपराधियों के खिलाफ पुलिस के सख्त अभियान के तहत एक बड़ी सफलता हाथ लगी। खन्ना थाना क्षेत्र की गयोडी चौकी के अंतर्गत इलाही पुरवा के पास पुलिस और एक इनामी बदमाश के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें 25 हजार रुपये का इनामी अपराधी दीपक अहिरवार गोली लगने से घायल हो गया और पुलिस के हत्थे चढ़ गया।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

घटना सुबह के वक्त उस समय हुई जब थाना प्रभारी वीरेंद्र प्रताप सिंह अपनी टीम के साथ इलाके में चेकिंग कर रहे थे। तभी एक संदिग्ध युवक बाइक पर सवार होकर आता दिखा। पुलिस ने जब उसे रुकने का इशारा किया, तो वह घबरा गया और पुलिस पर फायरिंग कर भागने लगा। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की, जिसमें बदमाश के पैर में गोली लग गई। घायल अवस्था में उसे तुरंत पकड़ लिया गया और जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने उसकी हालत स्थिर बताई है और उसे पुलिस अभिरक्षा में रखा गया है।

गिरफ्तार किया गया बदमाश दीपक अहिरवार (उम्र 22 वर्ष) महोबा मुख्यालय के नया प्राइवेट बस स्टैंड के पास का निवासी है। पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक उस पर चोरी, लूट, गैंगस्टर एक्ट और गुंडा एक्ट जैसे गंभीर अपराधों में कुल 9 मामले दर्ज हैं। इनमें 6 मुकदमे चोरी के हैं और वह लंबे समय से फरार चल रहा था। उसकी गिरफ्तारी पर पुलिस ने 25 हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा था।

घटना के बाद मौके पर पहुंचे सीओ सिटी दीपक दुबे ने जानकारी देते हुए बताया, “जनपद में अपराधियों के खिलाफ सख्त अभियान जारी है। दीपक अहिरवार जैसे वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी से यह स्पष्ट है कि कानून व्यवस्था को चुनौती देने वालों को किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस का मकसद जनता में सुरक्षा की भावना और अपराधियों में कानून का डर कायम करना है।”

उन्होंने यह भी कहा कि इस तरह की कार्रवाइयों से यह संदेश देना जरूरी है कि पुलिस हर हाल में मुस्तैद है और अपराध को किसी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Shivam Verma
Author: Shivam Verma

Description

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें