Happy Navratri Wishes & Quotes, Messages 2025: हिन्दू धर्म में माता के नवरातों का बहुत अधिक महत्व माना जाता है, इनमें माता के विभिन्न नौ रूपों के लिए अलग अलग दिन व्रत और पूजा की जाती है। साथ ही चैत्र नवरात्रि से ही हिन्दू धर्म का नव वर्ष भी शुरू होता है, इसलिए इसकी महत्ता और भी बढ़ जाती है।
नवरात्रि शुभकामनायें (Navratri Wishes in Hindi)
चाँद की चांदनी, बसंत की बहार
फूलो की खुशबु, अपनों का प्यार
मुबारक हो आपको,
नवरात्री का त्यौहार !
जिंदगी की हर तमन्ना हो पूरी
कोई भी आरजू ना रहे अधूरी
करते हैं हाथ जोड़कर मां दुर्गा से बिनती
कि आपकी हर मनोकामना हो पूरी
नवरात्रि की शुभकामनाएं !
ओम सर्वमंगल मांगल्ये
शिवे सर्वार्थ साधिके,
शरण्ये त्रयम्बके गौरी
नारायणी नमोस्तुते
नवरात्र की शुभकामनाएं!
सारा जहां है जिसकी शरण में,
नमन है उस माता के चरण में,
जय माता दी
हैप्पी नवरात्रि !
हो जाओ तैयार, मां अंबे आने वाली हैं,
सजा लो दरबार मां अंबे आने वाली हैं,
तन,मन और जीवन हो जाएगा पावन,
मां के कदमो की आहट से गूंज उठेगा आंगन।
नवरात्रि की शुभकामनाएं।
सारा जहां है जिसकी शरण में,
नमन है उस मां के चरण में
हम हैं उस मां के चरणों की धूल
आओ मिलकर मां को चढ़ाएं श्रद्धा के फूल !
नवरात्र 2025 की शुभकामनाएं !
मां दुर्गा का रूप है अति सुहावन,
इस नवरात्रि आप पर बरसे मां की कृपा,
ख़ुशियां महके आपके घर-आंगन में
हैप्पी नवरात्रि !
जगत पालनहार है मां
मुक्ति का धाम है मां,
हमारी भक्ति का आधार है मां
सबकी रक्षा की अवतार है मां,
हैप्पी नवरात्रि 2025!
लाल रंग से सज़ा मां का दरवार,
हर्षित हुआ मन, पुलकित हुआ संसार,
अपने पावन कदमों से मां आए आपके द्वार,
मुबारक हो आपको नवरात्रि का त्यौहार !
आशा है आपके जीवन में बरसे सभी देवियों का आशीर्वाद,
मुबारक हो आपको नवरात्रि का ये त्योहार!
मां दुर्गा आएं आपके द्वार कुमकुम भरे कदमों से
सुख-संपत्ति के साथ मिले आप सभी को खुशियां अपार
हैप्पी नवरात्रि 2025 !
मां दुर्गा का रूप है अति सुहावन,
इस नवरात्रि आप पर बरसे मां की कृपा,
ख़ुशियां महके आपके घर-आंगन,
हैप्पी नवरात्रि!
जगत पालनहार है मां
मुक्ति का धाम है मां
हमारी भक्ति का आधार है मां
सबकी रक्षा की अवतार है मां।
हैप्पी नवरात्रि 2025!
लक्ष्मी का हाथ हो
सरस्वती का साथ हो,
गणेश का निवास हो
और मां दुर्गा के आशीर्वाद से
आपके जीवन में प्रकाश ही प्रकाश हो!
नवरात्रि की शुभकामनाएं !
शेर पर सवार होकर, खुशियों का वरदान लेकर,
हर घर में विराजी अंबे मां, हम सबकी जगदंबे मां !
नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं!
ॐ जयन्ती मंगला काली भद्रकाली कपालिनी,
दुर्गा क्षमा शिवा धात्री स्वाहा स्वधा नमोऽस्तुते…
नवरात्रि 2025 की शुभकामनाएं !
नवरात्रि स्टेटस 2025 (Navratri Status & Quotes in Hindi)
“माँ दुर्गा की कृपा और आशीर्वाद से, आपका जीवन सुखमय हो, और सभी मुश्किलें दूर हों। नवरात्रि की शुभकामनाएँ!”
“नवरात्रि के इस पवित्र अवसर पर, माँ दुर्गा से प्रार्थना है कि आपका जीवन खुशियों से भरा रहे। जय माता दी!”
“नवरात्रि के नए आगमन के साथ, आपके जीवन में नई उम्मीदें और सफलता आए। शुभ नवरात्रि!”
“माँ अम्बे के आगमन के साथ, आपके घर में आए खुशियाँ और समृद्धि। नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएँ!”
Chaitra Navratri Wishes in Hindi
“माँ दुर्गा के आगमन के इस पावन मौके पर, आपके घर में खुशियाँ और समृद्धि का आगमन हो। जय माता दी!” नवरात्रि की हार्दिक शुभकामना!”
“नवरात्रि के इस पावन पर्व पर, माँ दुर्गा के आशीर्वाद से आपका जीवन सुखमय हो। नवरात्रि की शुभकामनाएँ!”
“नवरात्रि के इस खास मौके पर, आपके जीवन में खुशियों की आंधियाँ आएं और सुख-शांति मिले। नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएँ!”
“नवरात्रि के इस मौके पर, माँ दुर्गा से प्रार्थना है कि आपका जीवन खुशियों से भरा रहे। जय माता दी!”
“मां के नौ रूप, नौ वरदान, नवदुर्गा के साथ आपका जीवन हो धन्य, यह नवरात्रि आपके जीवन में लाए सुख-समृद्धि और शांति।”
इस प्रकार आप अपने प्रिय जनों को इस चैत्र नवरात्रि की शुभकामनायें (Chaitra Navratri Wishes in Hindi) इन संदेशों और छवियों के माध्यम से भेज सकते हैं, और माँ दुर्गा से उनके अच्छे स्वस्थ्य की कामना भी कर सकते हैं।

Author: Shivam Verma
Description