Prayagraj News: जिले के पुरामुफ्ती थाना क्षेत्र के बमरौली स्थित एयरपोर्ट कॉलोनी में शनिवार सुबह सनसनीखेज वारदात सामने आई। अज्ञात हमलावरों ने एयरफोर्स के चीफ इंजीनियर एसएन मिश्रा की खिड़की से गोली मारकर हत्या कर दी। इस वारदात के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। पुलिस घटना की जांच में जुटी हुई है।
रात में सोते वक्त किया हमला
मिली जानकारी के अनुसार, चीफ इंजीनियर एसएन मिश्रा शुक्रवार रात खाना खाने के बाद अपने कमरे में सोने चले गए थे। तभी शनिवार तड़के अज्ञात हमलावर उनके घर के पास पहुंचे और खिड़की से निशाना साधकर गोली चला दी। गोली लगने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
चीफ इंजीनियर के घर से गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। उन्होंने देखा कि कमरे के अंदर एसएन मिश्रा खून से लथपथ पड़े हुए थे। आनन-फानन में घटना की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
रंजिश की आशंका
पुलिस के अनुसार, इस हत्या के पीछे किसी रंजिश की आशंका जताई जा रही है। घटनास्थल पर फॉरेंसिक टीम ने पहुंचकर साक्ष्य एकत्र किए हैं। कमरे को सील कर दिया गया है और पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि हमलावरों का कोई सुराग मिल सके।
जिस एयरपोर्ट कॉलोनी में यह घटना घटी, वह एक हाई सिक्योरिटी जोन माना जाता है। ऐसे इलाके में इस तरह की वारदात से लोग डरे हुए हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस तरह की घटना ने कॉलोनी की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़ा कर दिया है।
एसएन मिश्रा के परिवार के लिए यह घटना किसी बड़े सदमे से कम नहीं है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस परिवार के सदस्यों से भी पूछताछ कर रही है ताकि हत्या के पीछे की वजह का पता चल सके।

Author: Shivam Verma
Description