Rakhi Sawant: ड्रामा क्वीन राखी सावंत एक बार फिर सुर्खियों में आ चुकीं हैं, जी हां! राखी सावंत (Rakhi Sawant) इस बार भी अपनी निजी जिंदगी की वजह से खबरों में हैं। बीते दो दिनों से सोशल मीडिया पर उनकी शादी की चर्चा जोरों शोरों से हो रही है, राखी अब तक दो शादियां कर चुकी हैं. उनकी पहली शादी 2019 में रितेश सिंह से हुई थी, लेकिन 2022 में दोनों का तलाक हो गया था. इसके बाद उन्होंने उसी साल दूसरी शादी आदिल खान दुर्रानी से की थी, लेकिन 2023 में दोनों का तलाक हो गया. साथ ही दोनों की शादी और तलाक को लेकर काफी विवाद भी हुआ था.
Rakhi Sawant Husband Name
इसके बाद अब उनकी तीसरी शादी की खबरें सामने आ रही हैं, लेकिन हैरान करने वाली बात ये है कि वो तीसरी शादी भारत में नहीं बल्कि पाकिस्तान में करने की सोच रही हैं, जिसका उन्होंने हिंट भी दिया है.कहा जा रहा है कि राखी सावंत बहुत ही जल्द पाकिस्तानी अभिनेता डोडी खान संग शादी करने जा रहीं, इस बात पर पक्की मुहर राखी सावंत खुद लगा चुकीं हैं, राखी सावंत को लेकर जब से खबरें आईं हैं कि वे पाकिस्तानी एक्टर डोडी खान से शादी कर रहीं हैं, तो काफी हंगामा मच गया है, वहीं अब उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड डोडी से शादी करने से पहले एक खास रिक्वेस्ट की है, आइए बताते हैं।
राखी सावंत का वीडियो वायरल
राखी सावंत की शादी की खबर सुन हर कोई हैरान है, क्योंकि उन्होंने खुद कुछ समय पहले कहा था कि वे अब कभी भी शादी नहीं करेंगी, क्योंकि उनका दो बार तलाक हो चुका है। दो बार तलाक होने के बाद भी अब राखी फिर तीसरी बार अपना घर बसाने जा रहीं हैं। इस बार तो उन्होंने पाकिस्तानी दूल्हा (Rakhi Sawant Husband ) चुना है, शादी से पहले राखी सावंत ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है और अपने पाकिस्तानी बॉयफ्रेंड के लिए कुछ खास कहा है।
राखी सावंत वीडियो में कह रहीं हैं – “सुनो! धोखा मत देना और ना ही आदत लगाकर दूर होना, फिर से किसी पर विश्वास हुआ है और तू अच्छा लगने लगा है, फिर से दुनिया झूठी और तू सच्चा लगने लगा है, फिर से खुद को संवारना शुरू किया है, फिर से अपना बचपना दिखाना शुरू किया है, क्योंकि तुमने मेरी बातों को हमेशा गौर से सुना है। जैसे हो बस वैसे रहना, कोई हो साथ या ना हो, बस तुम साथ खड़े रहना।” राखी सावंत ने इस वीडियो के जरिए डोडी खान से अपने दिल की बात कही है।
Rakhi Sawant Marriage : राखी सावंत कब करेंगी शादी
राखी सावंत डोडी खान संग शादी (Rakhi Sawant Wedding) कब करेंगी, इसकी जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन इतना जरूर पता चला है कि राखी सावंत पाकिस्तान में ही इस्लामिक रीति रिवाज से डोडी खान संग शादी करेंगी। राखी सावंत तो यह भी कह चुकीं हैं कि उनके और डोडी खान की शादी से पाकिस्तान और भारत के रिश्ते भी सही हो जाएंगे।
