Translate Your Language :

Home » उत्तर प्रदेश » Ayodhya News: अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर PM मोदी ने देशवासियों को दी बधाई

Ayodhya News: अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर PM मोदी ने देशवासियों को दी बधाई

ramlala-pran-pratishtha-first-anniversary-pm-modi-congratulated-the-countrymen
Facebook
X
WhatsApp

Ayodhya News: आज राम मंदिर की पहली वर्षगांठ पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समस्त देशवासियों को शुभकामनायें दी। उन्होने अपने एक्स हैंडल पर शुभकामना देते हुये लिखा “सदियों के त्याग, तपस्या और संघर्ष से बना यह मंदिर हमारी संस्कृति और अध्यात्म की महान धरोहर है। मुझे विश्वास है कि यह दिव्य-भव्य राम मंदिर विकसित भारत के संकल्प की सिद्धि में एक बड़ी प्रेरणा बनेगा।”

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now


First Ram Mandir Anniversary 2025

अयोध्या में भव्य राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी 2024 को हुई थी, जबकि उसकी पहली वर्षगांठ 11 जनवरी 2025 को मनाई जा रही है। इस पर बहुत से लोगों के मन में सवाल होगा। “राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्ष गांठ 22 जनवरी को ना मनाकर 11 जनवरी को ही क्यू मनाई जा रही है?”

दरअसल, प्राण प्रतिष्ठा की वर्षगांठ ग्रैगोरियन कैलेंडर (अंग्रेजी कैलेंडर) के हिसाब से नहीं बल्कि हिन्दू पंचाङ्ग (विक्रम संवत) के हिसाब से मनाई जा रही हई। पिछले वर्ष प्राण प्रतिष्ठा द्वादशी तिथि को हुई थी। इसलिए इस बार भी द्वादशी तिथि (अंग्रेजी कैलेंडर की 11 जनवरी) को पड़ रही है। इसलिए श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने इस वर्ष 11 से 13 जनवरी तक तीन दिवसीय उत्सव मनाने का निर्णय लिया है।

उत्सव के विशेष लिए विशेष वस्त्र

प्रथम वर्षगांठ उत्सव के अवसर पर रामलला के लिए विशेष वस्त्र दिल्ली में तैयार किए गए हैं, जिनकी कढ़ाई और बुनाई सोने और चाँदी के तारों से की गयी है। साथ ही जगह जगह पर चाँदी की छाप भी दी गयी है। आज अयोध्या के राम मंदिर में विराजमान रामलला (बालकराम पीतांबरी पहनकर) भक्तों को दर्शन देंगे। जिसके लिए देश भर से भारी शृद्धालुओं की भीड़ अयोध्या में उमड़ी है।

Shivam Verma
Author: Shivam Verma

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें