Shiv Prashnavali in Hindi: जिस प्रकार रामचरितमानस में श्री राम श्लाका (प्रश्नावली) दी गयी है, जिससे प्रभु श्रीराम व हनुमान जी के भक्त अपनी समस्याओं का जवाब ढूंढते है। उसी प्रकार यह शिव प्रश्नावली भी भगवान भोलेनाथ के भक्तों के लिए बहुत ही उपयोगी है। इसके द्वारा भक्तजन अपने प्रश्नों के जवाब आसानी से ढूंढ सकते हैं।
कैसे प्रयोग करें? (How to use)
भगवान शिव की इस प्रश्नावली का उपयोग करने के लिए सबसे पहले आप मन में भगवान शिव का ध्यान करके अपना सवाल पूंछिए। फिर अपनी आखें बंद करके नीचे वाली इमेज पर उंगली घुमाते हुये कहीं पर रोक दीजिये। (जिस पर 1 से 7 तक नंबर दिये गए है) आपकी उंगली जिस नंबर पर है, उस नंबर का फलादेश आप नीचे देख सकते हैं।
शिव प्रश्नावली हिन्दी
शिव प्रश्नावली चक्र फलादेश
१– काम में आलस न करें। अपना कार्य ईमानदारी से करते रहें। ६ माह में आपको सफलता मिल सकती है, अच्छा समय शुरू होने के संकेत हैं।
उपाय– हर मंगलवार हनुमान चालीसा का पाठ करें।
२– अपने कामों के संबंध में किसी विश्वसनीय विशेषज्ञ से सलाह लें। मनमानी न करें। आपने जिस काम से संबंधित प्रश्न पूछा है, उसमें आपको हानि हो सकती है।
उपाय– हर सोमवार शिवलिंग पर जल चढ़ाएं।
३– अभी परिस्थितियां आपके पक्ष में नहीं बन रही है। कुछ समय प्रतीक्षा करें। समय अनुकूल होने में थोड़ा समय लगेगा।
उपाय– ऊं नम: शिवाय: मंत्र का जाप करें। शिवजी को धतूरा चढ़ाएं।
४– आपने जिस काम के संबंध में प्रश्न पूछा है, उसमें सफलता मिलने के योग बन रहे हैं। कोई भी काम जल्दबाजी में न करें। परिवार के अन्य सदस्यों की भी राय लें।
उपाय– जरूरतमंद लोगों को दान दें। इसी से आपको फायदा मिल सकता है।
५– किसी के सहयोग से आपका काम पूरा हो सकता है। आपको पत्नी का पूरा-पूरा सहयोग मिलेगा। अच्छा समय आने वाला है। लाभ होने के योग बन रहे हैं।
उपाय– हर मंगलवार और शनिवार हनुमानजी के दर्शन करें।
६– अभी आपके लिए संघर्ष के दिन हैं। समस्याओं के निदान के लिए करीब दो साल तक आपको इंतजार करना पड़ सकता है। धार्मिक कार्य करते रहें।
उपाय– भगवान श्रीगणेशजी की पूजा करें।
७– आपका अच्छा समय शुरू होने वाला है। आपके मन में जो परेशानी है,उसका अंत भी शीघ्र ही होगा। जरूरत मंदों का मदद करते रहें।
उपाय– हर सोमवार महामृत्युंजय मंत्र का जाप करें।
Disclaimer – इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।
