सीतापुर पत्रकार हत्याकांड: हाल ही में सीतापुर जिले में एक पत्रकार (राघवेंद्र बाजपेयी) की निर्मम हत्या के विरोध में आज पूरनपुर में ऑल इंडियन प्रेस जर्नलिस्ट एसोसिएशन (ऐप्जा) के सदस्य और पदाधिकारी एकत्रित होकर न्याय की मांग करेंगे। इस विरोध प्रदर्शन के तहत आज सुबह करीब 10:00 बजे पूरनपुर के उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा जाएगा।
ऐप्जा के संगठन अध्यक्ष निजाम अली के निर्देशानुसार सभी संगठन के सदस्य और पदाधिकारी आज सुबह 9:00 बजे पूरनपुर के ढका जमीमा स्थित उनके कार्यालय पर एकत्र होंगे। इसके बाद वे एकजुट होकर उपजिलाधिकारी कार्यालय तक मार्च करेंगे और वहां ज्ञापन सौंपेंगे।
ऐप्जा के तहसील प्रभारी शबलू खां ने सभी पत्रकार बंधुओं और सामाजिक संगठनों से अपील की है कि वे इस विरोध प्रदर्शन में अधिक से अधिक संख्या में भाग लें ताकि पत्रकारों की सुरक्षा और न्याय के लिए मजबूत आवाज उठाई जा सके।
(अध्यक्ष)
निजाम अली,
ऑल इंडियन प्रेस जर्नलिस्ट एसोसिएशन (ऐप्जा)
पत्रकार संगठन, पूरनपुर मोबाइल: 7505318706

Author: Shivam Verma
Description