Sitapur News: सीतापुर जनपद के महमूदाबाद कोतवाली क्षेत्र के पांडे टोला पैतेपुर निवासी नवनीत पांडे, जो महमूदाबाद के एक निजी इंटर कॉलेज में शिक्षक थे, अचानक लापता हो गए। उनकी बाइक और जूते बाराबंकी के बड्डूपुर कोतवाली क्षेत्र में, बीबीपुर पुल के पास शारदा नहर के किनारे मिले, जिससे उनके नहर में कूदने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस और एसडीआरएफ की टीम उनकी तलाश में जुटी हुई है।
पत्नी से विवाद के बाद हुए लापता
नवनीत पांडे की पत्नी से कुछ दिनों पहले विवाद हुआ था, जिसके चलते उनकी पत्नी ने सात दिन पहले महमूदाबाद कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराई थी। विवाद के कुछ दिनों बाद नवनीत अचानक अपनी बाइक लेकर लापता हो गए। परिजनों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद उनकी लोकेशन कभी मथुरा तो कभी इलाहाबाद में मिल रही थी।
परिवार से की थी आखिरी बार बात
मंगलवार को उनका फोन खुला तो कॉलेज प्रबंधन ने उनकी पत्नी से बात करवाई और नवनीत को घर लौटने के लिए कहा। उन्होंने संतोष जताते हुए लौटने का आश्वासन भी दिया था। लेकिन बुधवार की शाम को भगौली चौकी क्षेत्र के बीबीपुर शंकरपुर पुल के पास से उन्होंने अपनी पत्नी को वीडियो कॉल किया। इस दौरान उन्होंने अपने बच्चों से बात की और कहा, “अब मैं जा रहा हूं।” इस संदेश के बाद परिवार चिंतित हो उठा और तुरंत महमूदाबाद पुलिस को सूचना दी गई।
नहर किनारे मिली बाइक और जूते
बुधवार देर शाम बड्डूपुर पुलिस को शारदा नहर पुल पर एक बाइक खड़ी मिली, जिसकी डिक्की में नवनीत पांडे का पर्स और कुछ रुपये भी रखे थे। वहीं पास में उनके जूते भी रखे हुए थे। गुरुवार को जब उनके परिवार वाले मौके पर पहुंचे, तो उन्होंने बाइक और जूतों की पहचान कर ली।
शिक्षक के नहर में कूदने की आशंका को देखते हुए बड्डूपुर पुलिस ने SDRF की टीम को मौके पर बुलाया। टीम ने तुरंत तलाशी अभियान शुरू कर दिया और नहर में शिक्षक की खोजबीन की जा रही है।

Author: Shivam Verma
Description