UP News: उत्तर प्रदेश में आगामी बकरीद (ईद-उल-अजहा) पर्व को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से सतर्क हो गया है। प्रदेश के नव नियुक्त पुलिस महानिदेशक (DGP) राजीव कृष्ण ने चार्ज संभालते ही अपने पहले बड़े पर्व के मद्देनज़र कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए सख्त निर्देश जारी कर दिए हैं। उन्होंने अधिकारियों को साफ शब्दों में चेतावनी दी कि त्योहार के नाम पर किसी भी नई परंपरा की शुरुआत न होने पाए और सामाजिक सौहार्द्र को हर हाल में बनाए रखा जाए।
नई परंपराओं पर रोक, शांति समिति के साथ समन्वय पर ज़ोर
DGP राजीव कृष्ण ने सभी जिलों के अधिकारियों को आदेश दिया है कि वे शांति समितियों, धर्मगुरुओं और समाज के प्रतिनिधियों के साथ नियमित संवाद स्थापित करें। उन्होंने कहा कि बकरीद जैसे पवित्र पर्व को सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में मनाया जाना चाहिए। इसके लिए हर जिले में शांति समिति की बैठकों का आयोजन किया जा रहा है, ताकि सभी समुदाय मिलकर त्यौहार को शांतिपूर्वक मना सकें।
प्रतिबंधित पशुओं की कुर्बानी पर सख्ती
पुलिस महानिदेशक ने विशेष रूप से प्रतिबंधित पशुओं की कुर्बानी को लेकर भी सख्ती बरतने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति कानून के खिलाफ जाकर प्रतिबंधित पशु की कुर्बानी न करे। जिलों में त्योहार रजिस्टरों की समीक्षा की जा रही है और यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि कोई भी अवांछनीय परंपरा न पनपे।
नगर निकायों को निर्देश दिया गया है कि कुर्बानी के बाद पशु अवशेषों का वैज्ञानिक ढंग से निस्तारण किया जाए, जिससे स्वच्छता और पर्यावरण की दृष्टि से कोई दिक्कत न हो।
संवेदनशील इलाकों में PAC व अतिरिक्त फोर्स की तैनाती
बकरीद के दिन प्रदेश के संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल, PAC और होमगार्ड्स की तैनाती की जा रही है। DGP ने कहा कि किसी भी तरह का साम्प्रदायिक तनाव न पनपे, इसके लिए जोन व सेक्टर स्तर पर वरिष्ठ अधिकारियों की तैनाती सुनिश्चित की जा रही है।
सोशल मीडिया पर भी रहेगी कड़ी निगरानी
राज्य के पुलिस प्रमुख ने सभी जिलों को निर्देशित किया है कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर भी पैनी नजर रखी जाए। किसी भी तरह की अफवाह, भड़काऊ सामग्री या आपत्तिजनक पोस्ट पर तुरंत कार्रवाई की जाए ताकि माहौल खराब न हो सके।
लखनऊ के इन रास्तों पर लागू होगा ट्रैफिक डायवर्जन
लखनऊ पुलिस ने बकरीद के अवसर पर बड़ी संख्या में नमाज अदा करने वाले लोगों की भीड़ को ध्यान में रखते हुए विशेष ट्रैफिक प्लान तैयार किया है। सुबह 6 बजे से ट्रैफिक डायवर्जन लागू रहेगा, ताकि नमाज के दौरान यातायात बाधित न हो और शहर में सुगम यातायात व्यवस्था बनी रहे।
1- सीतापुर रोड की तरफ से डालीगंज रेलवे क्रासिंग तिराहे की तरफ कोई भी यातायात पक्के पुल की ओर नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात डालीगंज रेलवे क्रासिंग ओवरब्रिज से बांये मुड़कर चौराहा नं. 8 निरालानगर से आई०टी० की ओर होकर जा सकेंगे।
2. पक्का पुल खदरा साईड तिराहा से सामान्य यातायात पक्कापुल (टीले वाली मस्जिद) की ओर नही जा सकेगा, बल्कि यह यातायात पक्का पुल से पहले तिराहे से बन्धा रोड या नया पक्कापुल होकर अपने गन्तव्य को जा सकेंगे।
3. हरदोई रोड/बालागंज की तरफ से आने वाले बड़े वाहन/रोडवेज सिटी बसें बड़ा इमामबाड़ा या टीले वाली मस्जिद के तरफ नही जा सकेगा, बल्कि यह वाहन कोनेश्वर चौराहे से दाहिने चौक चौराहा, मेडिकल कालेज चौराहा होकर अपने गन्तव्य को जा सकेंगे।
4. कोनेश्वर चौराहे से घण्टाघर होकर बडा इमामबाडा की तरफ सामान्य यातायात नही जा सकेगा, बल्कि यह यातायात कोनेश्वर चौराहे से चौक चौराहा, मेडिकल क्रास (कमला नेहरू) चौराहा, शाहमीना तिराहा या नीबू पार्क (रूमीगेट पुलिस चौकी), नया पुल होकर अपने गन्तव्य को जा सकेंगे।
5. नीबू पार्क (रूमीगेट पुलिस चौकी) चौराहा की तरफ से बड़ा इमामबाड़ा व टीले वाली मस्जिद की ओर यातायात नहीं जा सकेंगे, बल्कि यह यातायात कोनेश्वर चौराहा या नींबू पार्क के पीछे नया पुल होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगे।
6. नीबू पार्क ओवरब्रिज से उतरने वाला यातायात रूमी गेट की तरफ नही जा सकेंगे, बल्कि यह यातायात चौक चौराहा, ठाकुरगंज होकर अथवा चरक चौराहा होकर अपने गन्तव्य को जा सकेंगे।
7. चौक चौराहे की तरफ से नीबू पार्क चौराहे की तरफ सामान्य यातायात नही जा सकेंगे, बल्कि यह यातायात कोनेश्वर चौराहा या मेडिकल क्रास (कमला नेहरू) चौराहा होकर अपने गन्तव्य को जा सकेंगे।
8. मेडिकल क्रास (कमला नेहरू) चौराहे की तरफ से फूलमण्डी, खुन-खुन जी गर्ल्स कालेज होकर नीबू पार्क चौराहे की ओर से यातायात नही जा सकेगा, बल्कि यह यातायात मेडिकल कालेज चौराहा, चौक चौराहा, कोनेश्वर चौराहा होकर अपने गन्तव्य को जा सकेंगे।
9. शाहमीना तिराहे से पक्कापुल टीले वाली मस्जिद की ओर सामान्य यातायात नही जा सकेगा, बल्कि यह यातायात मेडिकल कालेज, डालीगंज पुल, इक्का तांगा से दाहिने नदवा बन्धा होते हुए हनुमान सेतु तिराहा से आई०टी० होकर अपने गन्तव्य को जा सकेंगे।
10. डालीगंज पुल से सीतापुर रोड की ओर जाने वाले रोडवेज बस, जीप, कार, स्कूटर, मोटर साईकिल पक्का पुल की ओर नही जा सकेंगे, बल्कि यह वाहन इक्का तांगा से दाहिने नदवा बन्धा होते हुए हनुमान सेतु तिराहा आई०टी० चौराहा, कपूरथला, पुरनिया होकर अपने गन्तव्य को जा सकेंगे।
11. शाहमीना तिराहे से कैसरबाग की ओर से हरदोई रोड की ओर जाने वाले रोडवेज, सिटी बस पक्का पुल की तरफ नही जा सकेंग, बल्कि यह वाहन शाहमीना तिराहे से बांये मेडिकल कालेज चौराहा, चौक चौराहा, कोनेश्वर चौराहा होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगे।
12. एवरेडी तिराहे से मिल एरिया की ओर कोई भी बड़े वाहन/कार्मिशियल वाहन नही जा सकेंगे, बल्कि यह वाहन मवैया ओवरब्रिज/लगडा फाटक ओवरब्रिज, राजाजीपुरम् होकर अपने गन्तव्य को जा सकेंगे।
13. मिल एरिया से बुलाकी अड्डा की तरफ तुलसीदास मार्ग पर नमाज में सम्मिलित होने वालों के अतिरिक्त किसी अन्य के वाहन नही जा सकेंगे।
14. बुलाकी अड्डा तिराहे से लाल माधव (हैदरगंज) की ओर यातायात (नमाज में सम्मिलित होने वाले वाहनों के अतिरिक्त) कोई भी वाहन नही जाने दिया जायेगा।
15. लाल माधव तिराहा (हैदरगंज) से ईदगाह की तरफ (नमाज में सम्मिलित होने वाले वाहनों के अतिरिक्त) कोई भी वाहन नही जाने दिया जायेगा।
16. नाका से ऐशबाग की ओर (नमाज में सम्मिलित होने वाले वाहनों के अतिरिक्त) कोई भी वाहन नही जाने दिया जायेगा, बल्कि यह वाहन रकाबगंज पुल/नत्था तिराहा, मवैया होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगे।
17. यहियागंज से ईदगाह ऐशबाग की तरफ (नमाज में सम्मिलित होने वाले वाहनों के अतिरिक्त) कोई भी वाहन नही जाने दिया जायेगा।
18. यहियागंज वाटर वर्क्स रोड की ओर से ऐशबाग ईदगाह की ओर आने वाला सामान्य यातायात (नमाज में सम्मिलित होने वाले वाहनों के अतिरिक्त) नहीं जा सकेंगे, बल्कि यह यातायात यहियागंज तिराहा से नक्खास तिराहा होकर अपने गन्तव्य जा सकेंगे।
19. रकाबगंज पुल चौराहे से सामान्य यातायात नक्खास/यहियागंज नही जा सकेगा, बल्कि यह यातायात नाका/मेडिकल कालेज होकर अपने गन्तव्य को जा सकेंगे।
20. ऐशबाग पुल के नीचे नाका की तरफ से आने वाला यातायात ऐशबाग ओवरब्रिज होते हुए ऐशबाग चौकी होकर ऐशबाग ईदगाह की ओर नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात पुल के नीचे से ही वापस मोतीनगर होकर अपने गतव्य को जा सकेंगे।
21. राजेन्द्र नगर चौराहे से सामान्य यातायात ऐशबाग ओवरब्रिज की ओर होते हुए ईदगाह की ओर नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात मोतीनगर होते हुए अपने गन्तव्य को जा सकेंगे।
22. बाबूलाल हलवाई व मास्टर कन्हैया लाल रोड से ईदगाह की ओर कोई वाहन नहीं जा सकेंगे, बल्कि यह यातायात बाबूलाल हलवाई चौराहा से अपने गन्तव्य को जा सकेंगे।
23. गूगां-बहरा व रस्तोगी इण्टर कालेज (कपूर मोटर्स) तिराहे की ओर से कोई वाहन ऐशबाग ईदगाह की ओर नहीं जा सकेंगे।
24. पीली कालोनी के अन्दर से कई मार्ग ऐशबाग ईदगाह की ओर आते है, कोई भी यातायात इस मार्ग पर आने नहीं दिया जायेगा।
25. एसएन मिश्रा द्वार तिराहे से किसी प्रकार के यातायात ऐशबाग ईदगाह की ओर नही जा सकेंगे
26. मोतीझील कालोनी से ऐशबाग ईदगाह की ओर कोई भी यातायात नहीं जा सकेंगे।
27. अन्जुमन चौराहा से ऐशबाग ईदगाह की ओर कोई वाहन नहीं आ सकेंगे।

Author: Shivam Verma
Description