UP Weather News: उत्तर भारत में मौसम ने अचानक यू-टर्न ले लिया है। बुधवार शाम से शुरू हुई बूंदाबांदी अब तेज बारिश और ओलावृष्टि में तब्दील हो गई है। लखनऊ, कानपुर, बहराइच, पीलीभीत, लखीमपुर जैसे कई शहरों में बारिश के साथ-साथ ओले भी गिरे, जिससे मौसम तो ठंडा हो गया, लेकिन लोगों की दिनचर्या में हलचल मच गई। कुछ इलाकों में तो दिन के उजाले में ही अंधेरा छा गया।
लखनऊ में काले बादलों ने ली एंट्री
लखनऊवासियों के लिए गुरुवार की सुबह किसी फिल्मी सीन से कम नहीं रही। सुबह हल्की धूप और सामान्य मौसम के बाद अचानक काले बादलों ने शहर को घेर लिया। फिर क्या था, तेज़ हवाएं चलीं, बादलों की गड़गड़ाहट हुई और देखते ही देखते तेज बारिश शुरू हो गई। हालत ऐसी कि दिन में भी गाड़ियां लाइट जलाकर चलती दिखीं। विजिबिलिटी लगभग शून्य हो गई। कई लोगों ने सोशल मीडिया पर अंधेरे और बारिश के वीडियो शेयर करते हुए लिखा – “भैया, ये अप्रैल है या मानसून?”
बहराइच में ओलों ने मचाया कहर
बहराइच में तो हाल और भी गजब रहा। वहां इतनी बड़ी-बड़ी साइज के ओले गिरे कि सड़कें पूरी तरह से सफेद चादर जैसी दिखने लगीं। लोगों ने छतों और गाड़ियों की ओर भाग कर खुद को बचाया। लखीमपुर में भी आंधी तूफान ने ऐसा तांडव मचाया कि करीब 300 गांवों की बिजली गुल हो गई।
मौसम विभाग ने जारी किया यलो अलर्ट
मौसम विभाग पहले ही चेतावनी दे चुका था, और अब 13 अप्रैल तक प्रदेश के 45 से ज्यादा जिलों में गरज-चमक और बारिश का सिलसिला जारी रहने के आसार हैं। विभाग ने 14 जिलों में तेज़ हवाओं के साथ बारिश और 18 जिलों में लू चलने की चेतावनी दी है। तेज़ हवाएं 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती हैं।
इन शहरों में भी हुई बारिश
गोरखपुर, पीलीभीत, सीतापुर, बहराइच, श्रावस्ती, मथुरा, इटावा, अयोध्या, बदायूं, जालौन, संत कबीर नगर, गोंडा और कानपुर जैसे शहरों में बुधवार शाम से लेकर गुरुवार सुबह तक अच्छी बारिश हुई। कहीं सिर्फ हल्की बूंदाबांदी हुई, तो कहीं जमकर ओले गिरे। लखनऊ में तो सुबह से ही बारिश रुकने का नाम नहीं ले रही।
आगरा में गर्मी का रौद्र रूप
जहाँ एक तरफ यूपी के कई जिलों में बारिश ने गर्मी से राहत दी, वहीं दूसरी ओर आगरा में गर्मी अपना कहर बरपा रही है। तापमान 42 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया है। विदेशी पर्यटकों को राहत देने के लिए ताजमहल परिसर में 50 कूलर लगाए गए हैं।
सीएम योगी के सख्त निर्देश
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संबंधित ज़िलों के प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि बारिश, ओलावृष्टि और आंधी-तूफान से प्रभावित इलाकों में तुरंत राहत कार्य शुरू करें। फसल नुकसान का तुरंत सर्वे कर रिपोर्ट शासन को भेजी जाए ताकि किसानों को मुआवजा जल्द से जल्द मिल सके। उन्होंने कहा कि अधिकारी स्वयं क्षेत्र में जाएं और लोगों को हर संभव मदद मुहैया कराएं।

Author: Shivam Verma
Description