Translate Your Language :

Breaking News
Bareilly News: ‘पागल पंडित’ किसने कहा? इस्तीफे के बाद अलंकार अग्निहोत्री का खुला सवाल, बरेली DM से जवाब की मांग UP News: लखनऊ की 50 मिनट की मीटिंग में क्या तय हुआ? अमित शाह–योगी की बातचीत के पीछे छिपा 2027 चुनाव के दांव पेंच Lucknow News: इंडिया 24×7 लाइव टीवी न्यूज़ चैनल में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 77वां गणतंत्र दिवस Chandauli News: चंदौली बार एसोसिएशन शपथ ग्रहण समारोह- रामचंद्र यादव बने अध्यक्ष, बार–बेंच के सामंजस्य पर दिया जोर Aligarh News: सोशल मीडिया की दोस्ती से इश्क तक, अलीगढ़ में 2025 में 993 लड़कियों ने छोड़ा घर, गांवों में मामले दोगुने Barabanki News: गणतंत्र दिवस रिहर्सल परेड का पुलिस अधीक्षक ने किया निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
Bareilly News: ‘पागल पंडित’ किसने कहा? इस्तीफे के बाद अलंकार अग्निहोत्री का खुला सवाल, बरेली DM से जवाब की मांग UP News: लखनऊ की 50 मिनट की मीटिंग में क्या तय हुआ? अमित शाह–योगी की बातचीत के पीछे छिपा 2027 चुनाव के दांव पेंच Lucknow News: इंडिया 24×7 लाइव टीवी न्यूज़ चैनल में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 77वां गणतंत्र दिवस Chandauli News: चंदौली बार एसोसिएशन शपथ ग्रहण समारोह- रामचंद्र यादव बने अध्यक्ष, बार–बेंच के सामंजस्य पर दिया जोर Aligarh News: सोशल मीडिया की दोस्ती से इश्क तक, अलीगढ़ में 2025 में 993 लड़कियों ने छोड़ा घर, गांवों में मामले दोगुने Barabanki News: गणतंत्र दिवस रिहर्सल परेड का पुलिस अधीक्षक ने किया निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
Home » दिल्ली » नई दिल्ली : कालकाजी मंदिर में सेवादार की हत्या, चुन्नी-प्रसाद न मिलने पर श्रद्धालुओं ने पीट-पीटकर ली जान

नई दिल्ली : कालकाजी मंदिर में सेवादार की हत्या, चुन्नी-प्रसाद न मिलने पर श्रद्धालुओं ने पीट-पीटकर ली जान

दिल्ली: कालकाजी मंदिर में सेवादार की हत्या, चुन्नी-प्रसाद न मिलने पर श्रद्धालुओं ने पीट-पीटकर ली जान
Facebook
X
WhatsApp

नई दिल्ली, 30 अगस्त 2025:

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

दिल्ली: दिल्ली के कालकाजी मंदिर में शुक्रवार रात एक दर्दनाक और चौंकाने वाली घटना सामने आई। दर्शन के बाद ‘चुन्नी-प्रसाद’ न मिलने पर श्रद्धालुओं ने मंदिर के सेवादार पर हमला कर दिया, जिसमें गंभीर रूप से घायल सेवादार ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

विवाद से हत्या तक: घटना का क्रम

पुलिस के अनुसार, घटना रात 9:00 से 9:30 बजे के बीच की है। कालकाजी थाना पुलिस को एक पीसीआर कॉल के ज़रिए मंदिर परिसर में झगड़े की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंची पुलिस को स्थानीय लोगों से पूछताछ में पता चला कि दर्शन करने आए श्रद्धालुओं ने सेवादार योगेन्द्र सिंह से ‘चुन्नी-प्रसाद’ मांगा। जब किसी कारणवश उनकी मांग पूरी नहीं हो सकी, तो बहस शुरू हो गई जो जल्द ही हिंसा में बदल गई। हमले में श्रद्धालुओं ने योगेंद्र सिंह पर लाठियों और घूंसों से ताबड़तोड़ वार किए। उन्हें तुरंत एम्स ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, लेकिन गंभीर चोटों के चलते उनकी मृत्यु हो गई।

मृतक सेवादार की पहचान

मृतक की पहचान योगेन्द्र सिंह (35) के रूप में हुई है, जो उत्तर प्रदेश के हरदोई ज़िले के फत्तेपुर गांव के निवासी थे। वह पिछले 14-15 वर्षों से कालकाजी मंदिर में सेवा दे रहे थे।

एक आरोपी गिरफ्तार, अन्य फरार

पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से एक आरोपी अतुल पांडे (30), निवासी दक्षिणपुरी को मौके से गिरफ्तार कर लिया है। इस संबंध में भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धाराएं 103(1) (हत्या) और 3(5) (संयुक्त दायित्व) के तहत मामला दर्ज किया गया है। अन्य आरोपियों की पहचान की जा रही है और गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।

स्थानीय लोगों में रोष

घटना के बाद मंदिर परिसर और आसपास के क्षेत्र में आक्रोश और शोक का माहौल है। स्थानीय निवासियों और श्रद्धालुओं ने इस बर्बर कृत्य की कड़ी निंदा की है और सभी दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की है।

samratnewstv
Author: samratnewstv

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें