आरा। बिहार के आरा रेलवे स्टेशन पर मंगलवार की शाम एक सनसनीखेज घटना घटी, जब एक सिरफिरे आशिक ने प्रेम प्रसंग के चलते पिता और बेटी की गोली मारकर हत्या कर दी। इसके बाद आरोपी ने खुद को भी गोली मार ली। घटना के बाद स्टेशन पर भगदड़ मच गई, और गोलियों की गूंज से पूरा परिसर दहल उठा।
फुट ओवरब्रिज पर गोलियों की बरसात
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, यह घटना प्लेटफॉर्म नंबर 2 और 3 के बीच स्थित फुट ओवरब्रिज पर हुई। जब तक लोग कुछ समझ पाते, तब तक तीन लोगों के शव जमीन पर गिर चुके थे। मृतकों की पहचान नवादा थाना क्षेत्र के 55 वर्षीय अनिल कुमार और उनकी 18 वर्षीय बेटी जिया उर्फ आयुषी के रूप में हुई है। वहीं, हत्यारे की पहचान 22 वर्षीय अमन के रूप में हुई, जिसने वारदात को अंजाम देने के बाद खुद को भी गोली मार ली।
Shocking News Coming From #Bihar: Triple murder at Ara railway station Young man shot dead father and daughter, then he shot himself.#Arrah, Bihar, where a 23-24-year-old man shot dead a 16-17-year-old girl and her father before taking his own life. pic.twitter.com/fjfcHbov3B
— Siraj Noorani (@sirajnoorani) March 26, 2025
घटना के वक्त मृतका का 10 वर्षीय भाई आरुष भी वहां मौजूद था, लेकिन वह किसी तरह बच गया। उसने अपनी आंखों के सामने पिता और बहन को गोली लगते देखा। वह कोने में खड़ा होकर रोता रहा, लेकिन कुछ कर पाने में असमर्थ था। बताया जा रहा है कि जिया गरीब रथ एक्सप्रेस से दिल्ली जाने वाली थी, तभी अचानक अमन ने उसे घेरकर फायरिंग कर दी।
सीसीटीवी खँगाल रही पुलिस
पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है और स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। प्रारंभिक जांच में यह मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा बताया जा रहा है। चश्मदीदों के अनुसार, अमन ने चेहरे पर नकाब पहन रखा था और काफी देर से जिया का पीछा कर रहा था। मौका मिलते ही उसने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी।
परिजनों ने इस मामले पर चुप्पी साध रखी है, लेकिन सूत्रों के मुताबिक, अमन और जिया के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। इसके बाद अमन ने गुस्से में आकर इस दिल दहला देने वाली घटना को अंजाम दे दिया। घटनास्थल से एक पिस्टल और एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया है।

Author: Shivam Verma
Description